
मुंबई : शिवसेना नेताओं और उनके करीबियों के घर छापेमारी जारी है। अब इसमें एक नाम और जुड़ गया है। शिवसेना नेता और राज्य के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) के करीबी राहुल कनाल (Rahul Kanal) घर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रेड पड़ी है। कनाल युवा सेना के पदाधिकारी हैं और शिर्डी मंदिर के ट्रस्टी भी हैं। जहां विभाग ने कार्रवाई की वहां सुरक्षा के पुख्ता इंताजम किए गए हैं। CRPF के जवान तैनात हैं। वहीं इस छापेमारी के बाद शिवसेना (Shiv Sena) हमलावर हो गई है। केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया जा रहा है।
सुबह- सुबह पहुंची टीम
मंगलवार सुबह-सुबह ही इनकम टैक्स विभाग की टीम राहुल कनाल के बांद्रा स्थित बाबा हॉस्पिटल के पास मौजूद अलमेड़ा इमारत स्थित घर में छापेमारी की। इसकी खबर लगते ही पार्टी में हड़कंप मच गया। राहुल कनाल आदित्य ठाकरे के सबसे करीबियों में से एक हैं। वहीं इस कार्रवाई के बाद सियासत भी खूब हो रही है। जहां बीजेपी ने इसका समर्थन किया है तो वहीं विपक्षी नेताओं ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है।
इसे भी पढ़ें-महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक को तीसरी बार न्यायिक हिरासत में भेजा गया, 13 दिन पहले गिरफ्तारी हुई थी
कौन है राहुल कनाल
राहुल कनाल आदित्य ठाकरे के काफी करीबी और युवा सेना के कोर टीम मेंबर है। हाल ही में शिर्डी साई संस्थान के विश्वस्त मंडल के सदस्य बनाए गए हैं। इससे पहले राज्यपाल नियुक्त विधायकों की लिस्ट में राहुल के नाम की चर्चा थी। राहुल BMC के शिक्षा समिति के सदस्य भी रह चुके है। इसके अलावा कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के काफी करीबी माने जाते है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के साथ उनके पारिवारिक संबंध है। जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) से लेकर क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) तक सभी उनके दोस्त है।
इसे भी पढ़ें-शिवसेना सांसद संजय राउत का बड़ा बयान, कहा-महाराष्ट्र की तरह चुनावी राज्यों में इन नेताओं के फोन हो रहे टैप
आदित्य ठाकरे ने क्या कहा
वहीं, करीबी राहुल कनाल के घर पर छापेमारी पर आदित्य ठाकरे ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र पर पहले भी हमले हो चुके हैं, मगर यह छापेमारी दिल्ली का आक्रमण है। जब से चुनाव की घोषणा हुई है तब से महाविकास मोर्चा डरा हुआ है। विपक्षी दलों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग उत्तर प्रदेश, हैदराबाद, बंगाल में भी हुआ है। अब यह महाराष्ट्र में भी चलने लगा है। लेकिन महाराष्ट्र नहीं झुकेगा और महाराष्ट्र नहीं रुकेगा।
इसे भी पढ़ें-अब ईडी के निशाने पर नवाब मलिक का बेटा, जानिए किस मामले में भेजा गया समन, कब तक होना है पेश
इसे भी पढ़ें-ED-IT की रेड से महाराष्ट्र की राजनीति गर्म, संजय राउत बोले- घटिया राजनीति हो रही, मुंबई की मेयर ने ये कहा
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।