सार

मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने शिवसेना नेता यशवंत जाधव के ठिकानों पर आईटी रेड पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि पूरा मुंबई और महाराष्ट्र देख रहा है।

मुंबई। महाराष्ट्र में प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग की कार्रवाई से राजनीति गरमा गई है। पहले एनसीपी नेता और मंत्री नवाब मलिक को डॉन दाऊद इब्राहीम मनी लॉण्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया गया। अब शुक्रवार को आयकर विभाग ने शिवसेना के नेता यशवंत जाधव के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की है। दोनों घटनाक्रम के बाद शिवसेना लगातार भाजपा और केंद्र सरकार पर हमलावर है। 

शिवसेना के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि घटिया राजनीति हो रही है। जिस तरह से केंद्रीय जांच एजेंसियां का दुरुपयोग देश में हो रहा है। ये कौन सा लोकतंत्र हमारे देश में चला रहे हैं। आदित्य ठाकरे ने उत्तर प्रदेश में कहा है कि घटिया राजनीति देश में चल रही है और हम सबको उसे टक्कर देनी पड़ेगी।

यह भी पढ़ें-  नवाब मलिक के बाद अब शिवसेना के इस नेता के घर पहुंची केंद्रीय जांच एजेंसी, खंगाल रही दस्तावेज, पूछताछ भी जारी

सच्चाई सामने आने दें: किशोरी पेडनेरकर
इधर, मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने शिवसेना नेता यशवंत जाधव के ठिकानों पर आईटी रेड पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि पूरा मुंबई और महाराष्ट्र देख रहा है। चुनाव जीतने के लिए इन लोगों को जो कुछ भी करना है- वह करने दें, हम संविधान, कानून और व्यवस्था में विश्वास करते हैं। सच्चाई सामने आने दें और जांच हो। 

यह भी पढ़ें- जानिए कब ED की रडार पर आए नवाब मलिक, कैसे जुड़ती गईं जांच की एक-एक कड़ियां, तब से अब तक क्या हुआ

यशवंत जाधव के आवास के बाहर पहुंचीं किशोरी
किशोरी से पूछे गया कि क्या ये बदले की राजनीति है तो उन्होंने कहा कि कोई ‘शिव सैनिक’ कुछ भी अनुचित नहीं करता है। यह स्पष्ट है। जब उनसे ऐसे और नामों की रिपोर्ट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें आने दीजिए। हम देख रहे हैं। किशोरी पडनेकर यहां यशवंत जाधव के आवास के बाहर बातचीत कर रही थीं।

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में नवाब मलिक की गिरफ्तारी लेकिन यूपी से बंगाल तक मचा हड़कंप, आज पूरे दिन रहेगा सियासी हंगामा

यशवंत के दो ठिकानों पर आईटी की छापेमारी
इससे पहले शुक्रवार सुबह महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक को मुंबई में मेडिकल टेस्ट के लिए अस्पताल ले जाया गया। उन्हें 3 मार्च तक ED की हिरासत में भेजा गया है। वहीं, मुंबई में आयकर विभाग की एक टीम शिवसेना नेता यशवंत जाधव के घर पहुंची। यहां उनके ठिकाने पर तलाशी अभियान चलाया गया। उनके दूसरे ठिकाने मझगांव के घर पर भी छापा मारा गया। यशवंत जाधव मुंबई में शिवसेना पार्षद हैं और बीएमसी की स्थायी समिति के अध्यक्ष हैं। 

यह भी पढ़ें- 3 मार्च तक ED की कस्टडी में रहेंगे Nawab Malik, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से संबंध के लगे हैं आरोप