महाराष्ट्र में नवाब मलिक की गिरफ्तारी लेकिन यूपी से बंगाल तक मचा हड़कंप, आज पूरे दिन रहेगा सियासी हंगामा

एक तरफ यूपी में चुनाव प्रचार के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर एजेंसियों का इस्तेमाल कर अपमानित करने का आरोप लगाया तो दूसरी ओर ममता बनर्जी ने भी NCP प्रमुख शरद पवार से फोन पर बात की है और नवाब मलिक को इस्तीफा ना लेने को कहा।

Asianet News Hindi | Published : Feb 24, 2022 2:36 AM IST / Updated: Feb 24 2022, 08:20 AM IST

मुंबई : महाराष्ट्र (Maharashtra) में बुधवार को दिन भर सियासी हलचल तेज थी। हर तरफ बयानबाजी थी। कहीं नवाब मलिक का समर्थन तो कहीं विरोध। महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और NCP नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) तीन दिनों तक ED की कस्टडी में हैं। उनकी पहली रात कस्टडी में ही कटी। लेकिन आज का दिन सूबे के सियासी तापमान को और बढ़ाने वाला होगा। जिसका असर यूपी चुनाव से लेकर पश्चिम बंगाल तक दिखाई दे रहा है। देश के कोने-कोने से बीजेपी विरोधी दल एकजुट होकर नवाब मलिक के समर्थन में आ गए हैं और राजनीतिक लाभ लेने की कवायद हो रही है। एक तरफ यूपी में चुनाव प्रचार के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी पर एजेंसियों का इस्तेमाल कर अपमानित करने का आरोप लगाया तो दूसरी ओर ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने भी NCP प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) से फोन पर बात की है और नवाब मलिक को इस्तीफा ना लेने को कहा।

गुरुवार को बढ़ेगा सियासी पारा
इधर, गुरुवार को जब कस्टडी में नवाब मलिक से पूछताछ होती रहेगी तो बाहर सियासी संग्राम भी देखने को मिलेगा। इसमें एक तरफ बीजेपी विरोधी दल इस कार्रवाई का विरोध करते दिखेंगे तो दूसरी तरफ खुद बीजेपी (BJP) मलिक के इस्तीफे की मांग को लेकर सड़क पर उतरेगी। महाविकास अघाड़ी के नेता मुंबई में मंत्रालय के सामने प्रदर्शन कर नवाब मलिक की गिरफ्तारी का विरोध जताएंगे तो बीजेपी पूरे महाराष्ट्र में नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन करने जा रही है।

Latest Videos

इसे भी पढ़ें-3 मार्च तक ED की कस्टडी में रहेंगे Nawab Malik, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से संबंध के लगे हैं आरोप

महाविकास अघाड़ी में मेल-मुलाकातों का दौर
नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद से ही महाविकास अघाड़ी के नेताओं की मेल-मुलाकात अचानक से बढ़ गई है। बीती रात शरद पवार ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से मुलाकात की। इससे पहले शरद पवार के घर पर अजीत पवार समेत तमाम एनसीपी के नेताओं का जमावड़ा लगा। वहीं कांग्रेस की तरफ से मंत्री बालासाहेब थोराट और अशोक चव्हाण ने भी शरद पवार से मुलाकात कर आगे की रणनीति पर चर्चा की।

इसे भी पढ़ें-Mamata Banerjee ने शरद पवार से की बात, Nawab Malik की गिरफ्तारी के बाद जताया समर्थन

यह बदले की कार्रवाई - महाविकास अघाड़ी
वहीं, महाविकास अघाड़ी के नेता इस कार्रवाई को बदले की कार्रवाई बता रहे हैं। उनका कहना है कि नवाब मलिक पर कार्रवाई महाराष्ट्र बनाम दिल्ली बनाने की सिर्फ एक कोशिश है। इस पूरे बवाल पर शरद पवार ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी पहले भी ऐसी कार्रवाई करती आई है। नवाब मलिक पर जो कार्रवाई हो रही है वह कोई नई बात नहीं है। जिस तरह सिस्टम का दुरूपयोग हो रहा है यह उसका उदाहरण है। आज या कल इस तरह की घटना होगी यह हमें पता था। नवाब मालिक सबके सामने खुलकर बोलते हैं इसलिए उन पर यह कार्रवाई की गई है। कोई भी कार्यकर्ता मुस्लिम होगा तो उसका दाऊद से कनेक्शन बताकर आरोप लगाए जाते हैं, यह कोई नई बात नहीं ऐसा ये लोग हमेशा ऐसा करते आ रहे हैं। मैं जब राज्य का मुख्यमंत्री था तब मुझ पर भी ऐसे ही आरोप लगाए गए थे। उसी तरह नवाब मालिक का 25 साल पुराना विवाद निकालकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। यह सत्ता का दुरूपयोग है। जो भी केंद्र सरकार के खिलाफ बोलते हैं उन्हें इसी तरह परेशान किया जाता है।

इसे भी पढ़ें-कभी कबाड़ का काम करते थे नवाब मलिक, आज हैं इतने करोड़ के मालिक, कैसा है उनका सियासी सफर..जानिए सब सीक्रेट

इसे भी पढ़ें-गिरफ्तार के बाद भी टेंशन नहीं-टशन में दिखे नवाब मलिक, हाथ इस तरह हिला रहे थे मानो जंग जीत गए हों

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर