Sheena Bora Murder Case:आरोपी इंद्राणी मुखर्जी का चौंकाने वाला दावा, कहा-जिंदा है शीना बोरा, कश्मीर में ढूंढें

Published : Dec 16, 2021, 04:13 PM ISTUpdated : Dec 16, 2021, 04:16 PM IST
Sheena Bora Murder Case:आरोपी इंद्राणी मुखर्जी का चौंकाने वाला दावा, कहा-जिंदा है शीना बोरा, कश्मीर में ढूंढें

सार

पूर्व मीडिया कार्यकारी इंद्राणी मुखर्जी ने पत्र में लिखा है कि वह हाल ही में जेल में एक महिला से मिली थी, जिसने कहा था कि कश्मीर में उसकी मुलाकात शीना बोरा से हुई थी। मुखर्जी ने कहा कि CBI कश्मीर में शीना बोरा की तलाश करे।

मुंबई : शीना बोरा हत्याकांड (Sheena Bora Murder Case) में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। साल 2012 में अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या के आरोप में जेल में बंद इंद्राणी मुखर्जी (Indrani Mukerjea) ने जेल से CBI डायरेक्टर को लिखे पत्र में दावा किया है कि शीना बोरा अभी जिंदा है और वह कश्मीर में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व मीडिया कार्यकारी इंद्राणी मुखर्जी ने पत्र में लिखा है कि वह हाल ही में जेल में एक महिला से मिली थी, जिसने कहा था कि कश्मीर में उसकी मुलाकात शीना बोरा से हुई थी। मुखर्जी ने कहा कि CBI कश्मीर में शीना बोरा की तलाश करे।

वकील ने क्या कहा
वहीं, इंद्राणी के वकील ने इस पूरी मामले पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है। इंद्राणी के वकील का कहना है कि उन्होंने यह पत्र सीधा  CBI को लिखा है, जिस कारण उन्हें पता नहीं कि इस पत्र में किन किन बातों का कैसे जिक्र किया गया है। उन्होंने कहा कि वो जब जेल जाएंगे तब भी इंद्राणी से इस मामले की जानकारी जुटा पाएंगे। इस बीच सबसे बड़ा सवाल उठ रहा है कि अप्रैल 2012 में महाराष्ट्र (Maharashtra) के रायगढ़ के जंगल में आखिरी किसकी लाश मिली थी, जिसे CBI ने भी शीना बोरा के शव होने की पुष्टि की थी।

क्या है शीना बोरा हत्याकांड
शीना बोरा हत्याकांड का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने इंद्राणी मुखर्जी के ड्राइवर श्यामवर राय को बंदूक के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वो दूसरे मामले में शामिल था और उसने कथित तौर पर एक मर्डर देखा था। श्यामवर ने मुंबई (Mumbai) पुलिस को बताया था कि 2012 में इंद्राणी मुखर्जी ने शीना बोरा की गला दबाकर हत्या कर दी थी। इंद्राणी शीना को अपनी बहन बताती थीष आगे जांच में पता चला कि शीना बोरा इंद्राणी की पहली बेटी थी जो अपनी मां को मुंबई में घर दिलाने के लिए ब्लैकमेल कर रही थी। जांच में ये भी सामने आया था कि इंद्राणी मुखर्जी ने बेटी शीना और बेटे मिखाइल को छोड़ दिया था। शीना को अपनी मां के बारे में तब पता चला था जब उनकी तस्वीर मीडिया एक्जीक्यूटिव पीटर मुखर्जी के साथ एक मैग्जीन में छपी थी। उसके बाद कथित तौर पर शीना मुंबई आईं। उनकी मां इंद्राणी ने शीना को अपनी बहन बताया। यहां तक कि अपने पति पीटर मुखर्जी को भी यही बताया, लेकिन 2012 में शीना गायब हो गईं।

कब हुई गिरफ्तारी
24 अप्रैल, 2012 को अपनी बेटी शीना की हत्या करने के आरोप में मुखर्जी का ट्रायल चल रहा है। उन्हें खार पुलिस ने 25 अगस्त 2015 को गिरफ्तार किया था और वह सितंबर 2015 से बायकुला जेल में बंद है। इंद्राणी पर आरोप था कि उन्होंने मुंबई के बांद्रा में शीना की गला दबाकर हत्या कर दी और उसके शव को रायगढ़ जिले में दफना दिया। जांच एजेंसियों का दावा था कि शीना बोरा के अवशेष भी मिले थे। हालांकि, इंद्राणी ने इसे खारिज कर दिया था। इंद्राणी के गिरफ्तारी के बाद उनके पूर्व पति संजीव खन्ना को भी बेटी की हत्या में मदद करने और सबूत मिटाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उन्हें 2020 में जमानत मिल गई थी। ट्रायल के दौरान ही इंद्राणी और पीटर ने तलाक ले लिया था।

इसे भी पढ़ें-क्या सेना को बलात्कारी कहने वाले करेंगे सेना का सम्मान? राहुल गांधी की रैली में Bipin Rawat के कटआउट का विरोध

इसे भी पढ़ें-लापता हुए CM Shivraj! तलाश में दीवारों पर लगे पोस्टर, भांजों ने बयां किया दर्द, बोले- इनाम में दुआएं देंगे
 

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Mumbai Crime: बेटी पर बरपा बेरोजगार पिता का कहर, बचाने दौड़ी मां को भी नहीं छोड़ा
TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी