सार

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) प्रदेश की जनता में मामा (Mama) के रूप में अपनी एक अलग पहचान रखते हैं। हालांकि, उनके विरोधी मामा-भांजे-भांजियों के संबोधन को लेकर खूब तंज कसते हैं। अब मुख्यमंत्री शिवराज के लापता होने के पोस्टर (CM Shivraj Missing Posters) लगाए हैं। 

इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) प्रदेश की जनता में मामा (Mama) के रूप में अपनी एक अलग पहचान रखते हैं। हालांकि, उनके विरोधी मामा-भांजे-भांजियों के संबोधन को लेकर खूब तंज कसते हैं। अब मुख्यमंत्री शिवराज के लापता होने के पोस्टर (CM Shivraj Missing Posters) लगाए हैं। उन तक बात पहुंचाने की अपील की है। इन पोस्टर्स में लिखा गया है कि हमारे मामा लापता हो गए हैं। जो उन तक बात पहुंचाएगा, उसे दुआ मिलेगी। 

ये लापता होने के पोस्टर शिवराज के सपनों की नगरी इंदौर (Indore) में लगे नजर आ रहे हैं। यहां चितावद, भंवरकुआ और भोलाराम उस्ताद मार्ग रोड पर स्थित कोचिंग क्लासेस के बाहर पोस्टर लगाए हैं। यहां छात्रों ने विभिन्न जगहों पर शिवराज सिंह चौहान के लापता होने के पोस्टर लगाए हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि वे मांगों को लेकर मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग कार्यालय के बाहर प्रदर्शन भी कर चुके हैं मगर उनकी मांगों का निराकरण नहीं हुआ है।  

लापता के पोस्टर में ये लिखा है...
शहर के छात्रों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का फोटो लगा पोस्टर लगाया है, जिसमें लिखा है कि छात्रों के लिए मामा हुए लापता। गुमशुदा की तलाश। मामा लापता हैं, छात्रों को मिल नहीं रहे हैं, ना ही छात्रों की आवाज सुन रहे हैं। 4 साल से शासकीय पदों पर भर्तियां नहीं निकाली जा रही हैं। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 2021 की भर्तियां का कोई पता नहीं है। PEB की भर्तियां 3-4 साल से नहीं निकल रही हैं। जिसके कारण लाखों MPPPSC/PEB छात्र-छात्राएं डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं। जिस भी सज्जन को मामा जी दिखें, कृपया उन्हें ये जानकारी देना।
इनाम- जो भी मामा जी तक हमारी बात पहुंचाएगा, उसे लाखों अभ्यार्थियों की दुआएं लगेंगी। बेरोजगार हैं, इसलिए पैसे नहीं हैं हमारे पास। प्रेषक में समस्त एमपीपीएससी/PEB अभ्यर्थी लिखा है। इसके साथ ही हैशटैग में #NoVacancyNoVote, NoResultsNoVote लिखा है।

भर्तियों को लेकर परेशान हैं युवा
बता दें कि लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न परीक्षाओं की तैयारियों के लिए लाखों की संख्या में छात्र तैयारी कर रहे हैं। वहीं, पूर्व में आयोजित परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यार्थी अपने परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं, इसे लेकर कई बार प्रदर्शन भी किए जा चुके हैं। पिछले दिनों भोपाल में भी छात्रों ने भर्तियों को लेकर प्रदर्शन किया था। तब पुलिस ने बिना अनुमति प्रदर्शन करने पर सड़कों पर दौड़ाया था। अब छात्रों द्वारा मुख्यमंत्री के लापता होने के पोस्टर लगाए गए हैं, इससे पहले भी मुख्यमंत्री के लापता होने के पोस्टर छिंदवाड़ा में लगाए जा चुके हैं। 

शिव की नगरी काशी में राम भक्ति में लीन दिखे CM Shivraj, साधू की तरह यूं भगवा कपड़ा ओढ़कर गाने लगे भजन

PM Modi की मीटिंग से लौटते ही एक्शन में Shivraj:अचानक बुलाई बैठक, मंत्री-अफसरों को निर्देश, बनाया मास्टर प्लान

MP में Corona के नए वेरिएंट Omicron को लेकर अलर्ट, CM शिवराज ने बच्चों से लेकर स्कूल तक के लिए ये निर्देश दिए

CM शिवराज के मंत्री का गजब बयान, 'टंट्या मामा का ताबीज रखो..कोरोना आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा'