संजय राउत की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज, बीजेपी नेताओं को दी चेतावनी, ऐसा खुलासा करूंगा कि जाना पड़ेगा जेल

सोमवार को संजय राउत ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों की धमकियों से हम डरने वाले नहीं हैं। जो लोग हमको धमकियां दे रहे हैं कि अनिल देशमुख के बगल वाली जेल में डाला जाएगा। उन्हें मैं बताना चाहता हूं कि उसी बैरक में बीजेपी के लोगों को डालने की तैयारी हो चुकी है।

मुंबई : महाराष्ट्र (Maharashtra) में आज बड़ी सियासी हलचल देखने को मिल सकती है। शिवसेना (Shiv Sena) के राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) मंगलवार शाम चार बजे मुंबई (Mumbai) में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा खुलासा करने वाले हैं। शिवसेना भवन में होने वाली इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवसेना के कई बड़े नेता, सांसद और विधायक मौजूद रहेंगे। इसका ऐलान संजय राउत ने सोमवार को ही कर दिया था। उन्होंने चेतावनी भी दी है कि आज के खुलासे के बाद बीजेपी (BJP) के साढ़े तीन नेता जेल में होंगे।

कौन सा खुलासा करेंगे राउत
शिवसेना सांसद ने सोमवार को कहा कि उन्होंने बहुत बर्दाश्त किया है। अब बर्बाद भी वे (राउत) ही करेंगे। संजय राउत ने बताया कि इस संबंध में 15 फरवरी को शिवसेना भवन में शाम 4  बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई है। राउत ने कहा-हमाम में सब नंगे होते हैं। उनकी नींद उड़ गई है, जो करना है उखाड़ लीजिए, वो डरने वाले नहीं हैं। जो लोग हमको धमकियां दे रहे हैं कि अनिल देशमुख के बगल वाली जेल में डाला जाएगा। उन्हें मैं बताना चाहता हूं कि उसी बैरक में बीजेपी के लोगों को डालने की तैयारी हो चुकी है। जबकि महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख कुछ ही दिनों में जेल के बाहर आ जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राउत बीजेपी और ईडी की कथित मिलीभगत का आरोप लगा सकते हैं। 

Latest Videos

इसे भी पढ़ें-शिवसेना सांसद संजय राउत की BJP को धमकी-जो करना है उखाड़ लीजिए; कुछ दिन में साढ़े तीन नेता जेल में होंगे

आखिर क्यों नाराज हुए संजय राउत

महाराष्ट्र की राजनीति खासकर उद्धव ठाकरे सरकार (uddhav thackeray government) में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। ठाकरे के एकदम करीब  शिवसेना सांसद (Shivsena MP) संजय राउत (Sanjay Raut) के सितारे गर्दिश में हैं। संजय राउत (Sanjay Raut) के करीबी सहयोगी और व्यवसायी प्रवीण राउत को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने दो फरवरी को गिरफ्तार किया है। उन्हें 1,034 करोड़ रुपए के जमीन घोटाले (Land Scam Case) केस में गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद भाजपा नेता किरीट सौमैया(Kirit Somaiya) ने उनके ऊपर 100 करोड़ के जम्बो कोविड केयर सेंटर घोटाले का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी है। 

इसे भी पढ़ें-नई पीढ़ी के हाथों में शिवसेना, आदित्य ठाकरे के नेतृत्व में लड़ेगी लोकसभा चुनाव, जानिए संजय राउत ने क्या कहा

सोमैया के आरोप

किरीट सोमैया ने आरोप लगाया है कि संजय राउत के करीबी सुजीत पाटकर ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर जम्बो कोविड केयर सेंटर का काम हासिल किया। सोमैया ने लाइफ लाइन हॉस्पिटल मैनेजमेंट सर्विसेज नाम से पार्टनरशिप फर्म को फर्जी करार दिया है। बीजेपी नेता ने नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी से शिकायत की है। इससे पहले किरीट सोमैया ने संजय राउत पर एक वाइन कंपनी में पार्टनरशिप का आरोप लगाया था। सोमैया ने कहा था कि राउत का महाराष्ट्र के बड़े उद्योगपति अशोक गर्ग की मैगपी ग्लोबल लिमिटेड नाम की वाइन कंपनी में पार्टनरशिप है। राउत की दोनों बेटियां और पत्नी कंपनी में डायरेक्टर के पद पर हैं। इसी वजह से राउत मॉल्स और किराने की दुकानों में वाइन बिक्री के फैसले का समर्थन कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें-शिवसेना सांसद संजय राउत के सितारे गर्दिश में, किरीट सोमैया ने लगाया 100 करोड़ के कोविड सेंटर घोटाले का आरोप

इसे भी पढ़ें-‘अगर वो हिंदुत्ववादी होता तो गांधी को नहीं, जिन्ना को गोली मारता’, जानें संजय राउत ने क्यों दिया ये बयान

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh