बीजेपी के खिलाफ क्या कांग्रेस बिना तैयार होगा तीसरा मोर्चा, जानिए शिवसेना सांसद संजय राउत ने क्या कहा

Published : Feb 21, 2022, 09:14 AM ISTUpdated : Feb 21, 2022, 09:18 AM IST
बीजेपी के खिलाफ क्या कांग्रेस बिना तैयार होगा तीसरा मोर्चा, जानिए शिवसेना सांसद संजय राउत ने क्या कहा

सार

संजय राउत ने कहा है कि हमने कभी नहीं कहा कि कांग्रेस के बगैर कोई फ्रंट बनेगा, जब ये बात ममता बनर्जी ने कही थी तब शिवसेना पहली राजनीतिक पार्टी थी जिसने कहा था कि कांग्रेस को भी साथ लेना चाहिए। केसीआर में सबको साथ लेकर नेतृत्व करने की क्षमता है।

मुंबई : क्या देश में तीसरा मोर्चा बनाने की तैयारी चल रही है वो भी कांग्रेस के बिना। महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और NCP चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) से तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (K Chandrashekar Rao) की मुलाकात के बाद ये सवाल सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। जब यह सवाल शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) से किया गया तो उन्होंने इस बात से इनकार कर दिया लेकिन यह कहकर कुछ नया संकेत दे दिया कि केसीआर में सबको साथ लेकर नेतृत्व करने की क्षमता है।

क्या कहा संजय राउत ने
संजय राउत ने कहा है कि हमने कभी नहीं कहा कि कांग्रेस (Congress) के बगैर कोई फ्रंट बनेगा, जब ये बात ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कही थी तब शिवसेना (Shiv Sena) पहली राजनीतिक पार्टी थी जिसने कहा था कि कांग्रेस को भी साथ लेना चाहिए। केसीआर में सबको साथ लेकर नेतृत्व करने की क्षमता है। राउत ने कहा कि रविवार को तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने महाराष्ट्र आकर सीएम उद्धव ठाकरे से बातचीत की। दोनों के बीच राजनीतिक, विकास और देश की परिस्थिति के बारे में चर्चा हुई। दोनों नेताओं की बहुत से विषय में सहमति हुई। के. चंद्रशेखर राव बहुत जुझारू नेता हैं उनके में वो क्षमता है कि सबको साथ लेकर नेतृत्व करें। मुझे लगता है उन्हें नेतृत्व का मौका मिलना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष की BJP के खिलाफ एकजुट होने की कोशिश, उद्धव ठाकरे और शरद पवार से मिले चंद्रशेखर राव

रविवार को बढ़ी सियासी हलचल

दरअसल, रविवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव महाराष्ट्र पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की, उसके बाद उन्होंने एनसीपी चीफ शरद पवार से भी मिले। दोनों नेताओं से मुलाकात के बाद केसीआर ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। शरद पवार से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि इस देश को चलाने के लिए एक नए एजेंडे और एक नए विजन की जरूरत है। मैंने इस मुद्दे पर पवार जी से चर्चा की है। वह एक अनुभवी नेता हैं, उन्होंने मुझे अपना आशीर्वाद दिया है और हम साथ काम करेंगे। केसीआर ने कहा कि जल्द ही समान विचारधारा वाले दलों के साथ बैठक होगी। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने रविवार को यहां महाराष्ट्र के अपने समकक्ष उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। उनकी बैठक राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा के खिलाफ समान विचारधारा वाले दलों को एक साथ लाने के प्रयासों का हिस्सा है। जिसके बाद यह चर्चा शुरू हो गया कि क्या कांग्रेस के बिना तीसरे मोर्चे की तैयारी चल रही है।

इसे भी पढ़ें-धमकी मत दो, हम आपके बाप हैं, पूरी कुंडली रखी है, मतलब समझ गए ना! संजय राउत का नारायण राणे पर जबरदस्त हमला

इसे भी पढ़ें-शिवसेना सांसद संजय राउत की BJP को धमकी-जो करना है उखाड़ लीजिए; कुछ दिन में साढ़े तीन नेता जेल में होंगे

 

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Mumbai Crime: बेटी पर बरपा बेरोजगार पिता का कहर, बचाने दौड़ी मां को भी नहीं छोड़ा
TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी