
नागपुर। देश में समलैंगिक जोड़े की शादी का एक और मामला सामने आया है। महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर (Nagpur) में लंबे समय तक एक-दूसरे के साथ रहने और जानने के बाद अब दो महिला डॉक्टर्स ने शादी करने का फैसला किया है। दोनों ने पिछले हफ्ते नागपुर में एक ‘कमिटमेंट रिंग सेरेमनी’ की और पति-पत्नी के रूप में एक साथ जीवन बिताने का संकल्प लिया। दोनों जल्द ही गोवा में शादी करेंगे।
डॉक्टर पारोमिता मुखर्जी ने बताया कि हम इस रिश्ते को ‘जीवन भर की प्रतिबद्धता’ कहते हैं। हम गोवा में अपनी शादी की प्लानिंग कर रहे हैं। परोमिता ने कहा कि मेरे पिता को 2013 से मेरे सेक्सुअल ओरिएंटेशन के बारे में पता था। जब मैंने हाल ही में अपनी मां को बताया तो वह चौंक गई। लेकिन बाद में वह मान गई क्योंकि वह चाहती हैं कि मैं खुश रहूं।
मेरे माता-पिता इस रिश्ते से खुश: सुरभि
वहीं, सुरभि मित्रा ने कहा कि मेरे परिवार की ओर से मेरे सेक्सुअल ओरिएंटेशन का कभी कोई विरोध नहीं किया गया। दरअसल, जब मैंने अपने माता-पिता को बताया तो वे खुश हुए। मैं एक मनोचिकित्सक हूं और कई लोग मुझसे दोहरी जिंदगी जीने की बात करते हैं क्योंकि वे अपने लिए स्टैंड नहीं ले सकते हैं।
हैदराबाद में शादी करने वाले समलैंगिक कपल ने बताया, कैसे हुई थी पहली मुलाकात? शेयर की पूरी लव स्टोरी
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।