महाराष्ट्र में अमानवीयता: गर्भवती महिला रेंजर को लात-घूंसों डंडों से पीटा, गर्दन पैर से दबाई और पेट पर कूद गया

महाराष्ट्र के सतारा जिले से एक मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पूर्व सरपंच ने महिला फॉरेस्ट रेंजर की लाठी-डंडों और लात-घूसों से जानवरों की तरह पीटा। हैरानी की बात यह थी कि रेंजर गर्भवती थी, फिर भी आरोपी का दिल नहीं पसीजा। 

सतारा. महाराष्ट्र के सतारा जिले से एक मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पूर्व सरपंच ने महिला फॉरेस्ट रेंजर की लाठी-डंडों और लात-घूसों से जानवरों की तरह पीटा। हैरानी की बात यह थी कि रेंजर गर्भवती थी, फिर भी आरोपी का दिल नहीं पसीजा। उल्टा उसके पेट पर चढ़कर लातें मारता रहा। मामला मीडिया में आने के बाद महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने आरोपी पकड़ने और कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

आरोपी ने गर्दन पैर से दबाई और पेट पर कूद गया
दरअसल, यह दुखद घटना सतरा जिले के पलासवड़े गांव में बुधवार को घटी। जब रात को महिला वन रेंजर सिंधु सनप और अपने पति पति सूर्यजी थोम्ब्रे गश्त के लिए निकले थे। इसी दौरान गांव के ही पूर्व सरपंच रामचंद्र जानकर ने पत्नी के साथ मिलकर महिला वन रेंजर सिंधु सनप और उनके पति सूर्यजी थोम्ब्रे को लाठी-डंडों और लात-घूसों से पीटा। आरोपी जबकि पता था कि महिला रेंजर गर्भवती है, फिर वह अमानवीय तरीके से हरकतें करता रहा। आरोपी ने महिला की गर्दन पैर से दबाई और पेट पर कूद गया। 

Latest Videos

पहले पति को पीटा, फिर पत्नी को मारे लाठी-डंडे
महिला रेंजर के पति सूर्याजी थोम्ब्रे बताया कि हम दोनों गश्त पर गए  हुए थे। तभी सरपंच की पत्नी ने उन्हें थप्पड़ मारना शुरू कर दिया। सिंधु सनप ने बीच-बचाव किया तो सरपंच ने उनको भी लाठी-डंडों और लात-घूसों पीटना शुरू कर दिया। मैं चीखता रहा कि वह गर्भवती है, उसके पेट में बच्चा पल रहा, लेकिन वो नहीं माने। फिर भी मैंने किसी तरह इस पूरी घटना वीडियो भी बनाया हुआ है। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए दो टीमों का गठन किया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पीड़िता ने सुनाई अपनी दर्दभरी कहानी
रेंजर महिला और पीड़िता का कहना है कि उन्होंने इस एरिया में तीन महीने पहले ही जॉइन किया है। लेकिन यहां के पूर्व सरपंच मुझे रोजाना धमकी देकर पैसे मांगते हैं। कई बार तो उन्हों गंदी-गंदी गालियां तक दीं। अब तो उन्होंने हद ही पार कर दी। ड्यूटी से लौटते वक्त सरपंच ने ने मेरे साथ मारपीट की, मेरे पति को चप्पलों से पीटा। 

मंत्री से लेकर महिला आयोग तक पहुंचा मामला
वहीं इस मामले पर राज्य महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है, आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर ने कहा कि आयोग ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और सतारा पुलिस से एक हफ्ते में रिपोर्ट मांगी है। वहीं  वहीं सतारा के SP अजय कुमार बंसल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने ट्वीट करते हुए कहा- इस तरह की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट