कोरोना का कहर थमा नहीं: लेकिन महाराष्ट्र में सोमवार से खुलेंगे सभी स्कूल..उद्धव ठाकरे सरकार का बड़ा फैसला

कोरोना की तसरी लहर के बीच महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने स्कूल दोबारा शुरू करने के लिए शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को इजाजत दे दी है। जिसके तहत अब सोमवार से प्री-प्राइमरी से लेकर 12 तक के सभी स्कूल खुलने जा रहे हैं।

 

 

Asianet News Hindi | Published : Jan 20, 2022 9:16 AM IST / Updated: Jan 20 2022, 03:02 PM IST

मुंबई (महाराष्ट्र). देशभर में अभी कोरोना की तीसरी लहर कहर बरपा रही है। रोजाना 3 लाख के करीब मामले सामने आ रहे हैं। वहीं महाराष्ट्र में संक्रमण तेजी से अपने पैर पसार रहा है। लेकिन इन सबके बावजूद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने स्कूल दोबारा शुरू करने के लिए शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को इजाजत दे दी है। जिसके तहत अब सोमवार से प्री-प्राइमरी से लेकर 12 तक के सभी स्कूल खुलने जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री के फैसले के बाद शिक्षा विभाग ने निकाला आदेश
दरअसल, राज्य के सभी स्कूलों को फिर से खोलने के लिए प्रदेश के शिक्षा विभाग और शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने मुख्यमंत्री के पास प्रस्ताव भेजा था। जिसे सीएम ने गुरुवार को मंजूरी दे दी है। जिसके बाद शिक्षा मंत्री ने आदेश जारी किया कि कोरोना के सारे नियमों का पालन करते हुए पहली से बारहवीं कक्षा तक के स्कूल 24 जनवरी से खोले जाएंगे।

अभिभावक स्कूल ओपन की कर रहे थे मांग
बता दें कि राज्य में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ने की वजह से स्कूलों को बंद कर दिया गया था। लेकिन अभिभावक स्कूलों को खोलने की मांग करने लगे। उनका कहना है कि ऑनलाइन पढ़ाई छात्रों के भविष्य के लिए ठीक नहीं है। पता नहीं होता है कि बच्चा पढ़ भी रहा है कि मस्ती कर रहा है। इसलिए फिर से स्कूल खोले जाएं।

देश में 3 लाख मामले फिर स्कूल खोलने का फैसला
महाराष्ट्र सरकार ने स्कूलों को खोलने का यह फैसला ऐसे वक्त पर लिया है जब देश में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। कोरोना को मामलों को देखते हुए जहां कई जगह स्कल फिर से बंद हुए हैं, वहीं महाराष्ट्र में स्कूल खोलने का फैसला लिया गया है। जबिकगुरुवार को पिछले 24 घंटे के दौरान 3 लाख से भी ज्यादा कोरोना के केस सामने आए हैं। 

क्या महाराष्ट्र में खत्म हो रही तीसरी लहर?
 बता दें कि कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि महाराष्ट्र में तीसरी लहर खत्म हो रही है। खुद सरकार तक का कहना है कि अब राज्य में लगातार कई दिनों से संक्रमितों की संख्या में गिरावट देखी जा रही है। इतना ही नहीं बीएमसी ने बुधवार को मुंबई हाई कोर्ट को भी बताया था कि मुंबई और उसके आसपास के क्षेत्रों में कोरोना फिलहाल कंट्रोल में है।

Share this article
click me!