PM Modi पर विवादित टिप्पणी कर बुरे फंसे Nana Patole.. सफाई दी, माफी मांगी लेकिन नहीं बनी बात

Published : Jan 18, 2022, 10:34 AM ISTUpdated : Jan 18, 2022, 10:48 AM IST
PM Modi पर विवादित टिप्पणी कर बुरे फंसे Nana Patole.. सफाई दी, माफी मांगी लेकिन नहीं बनी बात

सार

पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने पूछा, कांग्रेस में क्या चल रहा है? स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल होने वाली यह पार्टी इतनी नीचे कैसे गिर सकती है? सत्ता पाने के लिए कुछ भी?

मुंबई : पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर विवादित बोल के बाद महाराष्ट्र (Maharashtra) कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जहां एक तरफ बीजेपी उन पर चौतरफा हमलावर है तो वहीं अब उनके खिलाफ केस भी दर्ज हो गया है। बीजेपी नेता चंद्रशेखर वाबनकूले ने नागपुर में नाना पटोले के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

इस बयान पर खड़ा हुआ बखेड़ा
अपने समर्थकों से बातचीत में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, 'मैं बताता हूं कि मैं क्यों लड़ सकता हूं? मैं 30 साल से राजनीति में हूं। जबकि ये नेता लोग सिर्फ 5 साल की राजनीति में इतना पैसा बना लेते हैं कि उनकी एक या दो पीढ़ियों का पेट भर सकता है। उनके पास स्कूल, कॉलेज संस्थान हैं जो उनकी पीढ़ियों का उद्धार कर देते हैं। अपने करियर में मैंने ऐसा कभी नहीं किया कि कभी कोई स्कूल कॉलेज या कोई कॉन्ट्रैक्ट नहीं लिया हो। जो भी मेरे पास आया मैंने उसकी मदद की। इसलिए मैं मोदी को मार सकता हूं, पीट सकता हूं और गाली दे सकता हूं। मोदी चुनाव के दौरान मेरे खिलाफ प्रचार करने आया था। यही वजह है कि सभी बड़े लोग नाना के खिलाफ कार्रवाई करने की कोशिश कर रहे हैं।'

विवाद बढ़ा तो दी सफाई
इधर, बयान सार्वजनिक होने के बाद विवाद शुरू हो गया। जिसके बाद नाना ने सफाई दी कि वे अपने मतदान क्षेत्र में मोदी सरनेम वाले एक स्थानीय गुंडे के बारे में बात कर रहे थे। नाना पटोले ने अपने स्पष्टीकरण कहा, 'मैं मोदी नाम के एक स्थानीय गुंडे की बात कर रहा था। मेरे विधानसभा क्षेत्र के कई लोगों ने उनके बारे में शिकायत की थी। इसी दौरान कुछ लोगों ने शरारत से बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया।' पटोले ने कहा, 'मैं एक बार फिर स्पष्ट कर दूं कि मैं पीएम मोदी की बात नहीं कर रहा था, बल्कि स्थानीय गुंडे मोदी की बात कर रहा था।'

बीजेपी का चौतरफा हमला
वहीं, नाना पटोले के इस बयान के बाद बीजेपी चौतरफा हमलावर हो गई। सबसे पहले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने पूछा,  कांग्रेस में क्या चल रहा है? स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल होने वाली यह पार्टी इतनी नीचे कैसे गिर सकती है? सत्ता पाने के लिए कुछ भी? कांग्रेस को अब लोकतंत्र की राजनीतिक पार्टी बोला जाए या आतंक फैलाने वाला संगठन? नाना भाऊ (पटोले) सिर्फ शरीर की ऊंचाई से काम नहीं चलता, विचार और बुद्धि भी ऊंची होनी चाहिए।

पटोले की गिरफ्तारी हो - गडकरी
वहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने अपने ट्वीट में लिखा है कि महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने जिस प्रकार की अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए किया है, वह निंदनीय है। मेरी पुलिस प्रशासन से विनती है कि पटोले पर एफआईआर दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की जाए।

कोर्ट जाएगी बीजेपी - चंद्रकांत पाटिल
महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि इस तरह की धमकी बीजेपी सहन नहीं करेगी। बीजेपी के कार्यकर्ता जिले-जिले में पटोले के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे, यदि पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की, तो बीजेपी अदालत जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी गई धमकी को जवाब देने की सूचना सभी जिला अध्यक्षों को दी गई है।

इसे भी पढ़ें-UP चुनाव पर संजय राउत का बड़ा हमला, कहा-जिंदा लोग BJP को वोट नहीं देंगे..गंगा में तैरती लाशें आएंगी वोट देने?

इसे भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्री Narayan Rane के बेटे नितेश राणे को फिर मिली निराशा, बॉम्बे हाईकोर्ट ने ठुकराई जमानत की मांग

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Mumbai Crime: बेटी पर बरपा बेरोजगार पिता का कहर, बचाने दौड़ी मां को भी नहीं छोड़ा
TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी