सार
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी वार-पलटवार का सिलसिला तेज हो गया है। इसी बीच यूपी की इन चुनावी सरगर्मियों पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने सत्ताधारी पार्टी बीजेपी और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला है।
मुंबई. उत्तर प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव (Goa Election 2022) से पहले सियासी वार-पलटवार का सिलसिला तेज हो गया है। जहां सभी पार्टियों के नेता एक-दूसरे पर हमला करने में लगे हुए हैं। इसी बीच यूपी की इन चुनावी सरगर्मियों पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने सत्ताधारी पार्टी बीजेपी और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला है। राउत ने कहा-‘जिंदा लोग तो यूपी में बीजेपी को वोट नहीं देंगे, कोरोना से मरे लोगों की गंगा में तैरती हुई लाशें सबने देखी हैं, वही मरे लोग आकर इन्हें वोट देंगे क्या?...
योगी आदित्यनाथ पर कहा कि वो ढोंग बताते हैं...
दरअसल, सोमवार को मुंबई में मीडिया से बात करते हुए शिवसेना सांसद संजय राउत ने यूपी में बीजेपी को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। उन्होंने कहा- सीएम योगी आदित्य नाथ अपने अन्य नताओं के साथ दलित की कुटिया में जाकर खाना नहीं खाते हैं, बल्कि वो ढोंग बताते हैं। किसी जाति विशेष के घर जाकर खाना ना खाएं। इससे यह लोग देश को फिर से जाति और वर्ग में ना बांट रहे हैं। अगर किसी के घर खाना खाने जाते हैं तो उस व्यक्ति के घर जाकर खाना खाते हैं या यह सोच कर जाते हैं कि दलित के घर खाने चलो या किसी और के घर चलो?
अखिलेश यादव को दी ये सीख
बता दें कि इस दौरान संजय राउत ने पूर्व सीएम और सपा नेता अखिलेश यादव को भी सीख देते हुए उनपर हमला बोला। राउत ने कहा-अखिलेश यादव को भी अपना अहंकार छोड़ कर सबको साथ लेकर चलना होगा। क्योंकि अहंकार डुबाता है और बाद में पछताना पड़ता है।
यूपी में 50-100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी शिवसेना
कुछ दिन पहले ही शिवसेना ने ऐलान किया है कि वह किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी, बल्कि अकेले अपनी दम पर ही यूपी चुनाव लड़ेगी। शिवसेना यूपी में 50-100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इस पर राउत ने कहा कि समाजवादी पार्टी के साथ हमारे वैचारिक मतभेद हैं लेकिन हम राज्य में अब बदलाव चाहते हैं। हम यूपी में लंबे समय से काम कर रहे हैं लेकिन चुनाव नहीं लड़ा क्योंकि हम पहले बीजेपी को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते थे।