बीएमसी के द्वार भेजे गए इस नोटिस में सोनू सूद से कहा गया है कि आपने अभी तक अपनी इस बिल्डिंग को रिनोवेट नहीं किया है। बता दें कि इसी साल जुलाई के महीने में भी उनको एक नोटिस मिल चुका है।
मुंबई. लॉकडाउन के दौरान 'गरीबों के मसीहा के रुप में फेमस हुए बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ( Sonu Sood) की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही हैं। क्योंकि बृह्ममुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने अवैध निर्माण को लेकर उऩ्हें नोटिस भेजा है। इस नोटिस में सोनू सूद से कहा गया है कि वह इस छह मंजिल की इमारत को होटल से वापस रेजिडेंशियल बिल्डिंग में तब्दील करें। बता दें कि इसी साल जुलाई के महीने में भी उनको एक नोटिस मिल चुका है।
बीएमसी ने नोटिस में लिखी ये बातें...
दरअसल, बीएमसी के द्वार भेजे गए इस नोटिस में सोनू सूद से कहा गया है कि आपने अभी तक अपनी इस बिल्डिंग को रिनोवेट नहीं किया है। जबकि "आपने अपने पत्र में कहा था कि आपने बिल्डिंग की मौजूदा पहली से छठी मंजिल में रहने/खाने की गतिविधि बंद कर दी है और इसका उपयोग स्वीकार की गई प्लानिंग के अनुसार रेजिडेंट्स के लिए किया जाएगा। साथ ही आपने उस आवश्यक कार्य का भी उल्लेख किया है। साथ ही आपने उल्लेख किया था कि जोड़ने/बदलने/पुनर्स्थापन के लिए आवश्यक कार्य प्रगति पर है। इस कार्यालय (बीएमसी का कार्यालयल) ने 20/10/2021 को साइट का निरीक्षण किया है और यह देखा गया है कि आपने अभी तक स्वीकृत योजना के अनुसार काम शुरू नहीं किया है।'
सोनू सूद ने बीएमसी को दिया यूं जवाब
बत दें कि सोनू सूद ने बीएमसी के नोटिस का जवाब देते हुए कहा कि 'उनके होटल को रेजिडेंट बिल्डिंग में बदल दिया है। वह पहले भी कह चुके हैं कि 'हम पहले ही बिल्डिंग को बदल चुके हैं और बीएमसी को ब्योरा जमा कर दिया है। अभी डॉक्यूमेंटशन का काम चल रहा है और मैं अवैध गतिविधि नहीं कर रहा हूं।'
मुंबई पुलिस ने एक्टर के खिलाफ दर्ज किया था मामला
इसी मामले में बीएमसी एक्टर सोनू सूद के खिलाफ जुहू पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कर चुका है। जिसमें कहा गया था कि सोनू सूद ने एक रिहायशी बिल्डिंग को बिना परमिशन लिए उसमें एक होटल बना दिया। वह एक रिहायशी इलाका है, जिसका कॉमर्शियल इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। लेकिन इसके बाद भी नक्शे के साथ छेड़छाड़ की गई। बाद में BMC के खिलाफ सोनू सूद ने मुंबई कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी।
यह भी पढ़ें- क्या सोनू सूद थामेंगे कांग्रेस का हाथ? चंडीगढ़ में CM चन्नी और पंजाब प्रभारी के साथ गुप्त मीटिंग, चर्चाएं तेज