फैक्ट्री के आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि बॉयलर फटने हुआ धमाका इतना तेज था कि किलोमीटर दूर तक इसकी आवाज सुनाई दी। फिर चारों तरफ धुआ ही धुआ छा गया। फिलहाल मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम 8 गाड़ियों के साथ हालात पर काबू करने के लिए पहुंच गई हैं।
रत्नागिरी ( maharashtra).महाराष्ट्र से आए दिन फैक्ट्रियों में आग लगने की खबरें सामने आ रही हैं। ऐसी ही एक बड़े हादसे की खबर रत्नागिरी से सामने आई है, जहां एक केमिकल फैक्ट्री में धमाके बाद आग लग गई। जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई तो कई के घायल होने की खबर है। बताया जाता है कि जिस दौरान यह हादसा हुई उस वक्त वहां पर करीब 50 लोग थे जो फंस गए। हालांकि प्रशासन ने फौरन इन लोगों को वहां से सुरक्षित निकाल लिया।
आग ने कई लोगों को चपेट में लिया
केमिकल फैक्ट्री में काम करने वाले लोगों ने बताया कि बॉयलर में धमाके के बाद आग लग गई। देखते ही देखते आग फैल गई और कई लोगों को इसने अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर रत्नागिरी फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची और झुलसे कर्मचारियो को निकालकर जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया।
5 किलोमीटर तक सुनाई दी धमाके की आवाज
फैक्ट्री के आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि बॉयलर फटने हुआ धमाका इतना तेज था कि किलोमीटर दूर तक इसकी आवाज सुनाई दी। फिर चारों तरफ धुआ ही धुआ छा गया। फिलहाल मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम 8 गाड़ियों के साथ हालात पर काबू करने के लिए पहुंच गई हैं।
10 दिन पहले हुआ था ऐसा ही भयानक हादसा
बता दें कि 10 दिन पहले 10 मार्च को ठाणे के अंबरनाथ के औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) इलाके में भी ऐसा ही हादसा हुआ था। जहां एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई थी। हालांकि इस घटना में की जान नहीं गई थी। कुछ ही देर में पूरी फैक्ट्री जलकर खाक हो गई थी।