83 सल के रतन टाटा ने लगवाई कोरोना वैक्‍सीन की पहली डोज, फिर ट्वीट कर देश की जनता से कही एक ही बात

Published : Mar 13, 2021, 03:30 PM ISTUpdated : Mar 13, 2021, 03:40 PM IST
83 सल के रतन टाटा ने लगवाई कोरोना वैक्‍सीन की पहली डोज, फिर ट्वीट कर देश की जनता से कही एक ही बात

सार

उद्योगपति रतन टाटा वैक्सीन लगवाने के बाद ट्विटर पर लिखा ''टीका लगवाते समय मुझे जरा सा भी दर्द नहीं हुआ, ये पूरी प्रक्रिया बेहद आसान है। मुझे देश के हर नागरिक पर भरोसा है कि वह कोरोना वैक्‍सीन लगवाएगा।

मुंबई. देश में एक मार्च से कोरोना वैक्सीन का दूसरा चरण चल रहा है। देश के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा ने शनिवार को कोविड-19 के टीके की पहली खुराक लगवाई। जिसकी जानकारी रतन टाटा ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी। उन्होंने लिखा कि ''मैंने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवा लिया है, जिसका में आभारी हूं''।

रतन टाटा के संदेश से लोगों में डर होगा कम
उद्योगपति रतन टाटा वैक्सीन लगवाने के बाद ट्विटर पर लिखा ''टीका लगवाते समय मुझे जरा सा भी दर्द नहीं हुआ, ये पूरी प्रक्रिया बेहद आसान है। मुझे देश के हर नागरिक पर भरोसा है कि वह कोरोना वैक्‍सीन लगवाएगा।'' बता दें कि रतन टाटा की उम्र 83 वर्ष है, उनके वैक्सीन लगवाने की जानकारी शेयर करने के बाद देश में वैक्सीनेशन अभियान को और मजबूती मिलेगी।

पीएम मोदी के बाद  वैक्सीनेशन अभियान में आ रही तेजी
बता दें कि 1 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली एम्स में  कोविड-19 के टीके की पहली डोज लगवाई थी। जिसके बाद से लोग अब खुद वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आ रहे हैं। जिससे वैक्सीनेशन अभियान में तेजी देखी जा रही है। इतना ही नहीं पीएम कई बार अपने भाषणों में  देशवासियों से वैक्सीन की पहली डोज लगवाने की अपील कर चुके हैं।

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल का 90 साल की उम्र में निधन, जानिए उनका राजनीतिक सफर
गोवा रोमियो लेन नाइट क्लब विवाद: मुंबई की टूरिस्ट वैभवी ने बयां किया डरावना अनुभव