महाराष्ट्र CM के बेटे और मंत्री आदित्य ठाकरे कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर लोगों से की एक ही विनती

कोरोना संक्रमित होने के बाद आदित्य ठाकरे ने ट्वीट कर कहा-''मैंने कोरोना जांच कराई है, जिसमें मैं पॉजिटिव पाया गया हूं, प्लीज में आप सभी से  रिक्वेस्ट करता हूं कि जो मेरे संपर्क में आए हों, वे अपनी जांच करवा लें। इसके अलावा कोरोना प्रोटोकॉल्स को फॉलो करें और सुरक्षित रहें।''

Asianet News Hindi | Published : Mar 20, 2021 1:47 PM IST / Updated: Mar 20 2021, 07:32 PM IST

मुंबई. महाराष्ट्र में एक बार फिर से कोरोना ने अपना कहर बरपना शुरू कर दिया है। अब इसकी चपेट में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और राज्य के मंत्री आदित्य ठाकरे आ गए हैं। वह शनिवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी। 

आदित्य ठाकरे ने ट्वीट कही ये बात
कोरोना संक्रमित होने के बाद उद्धव ठाकरे ने ट्वीट कर कहा-''मैंने कोरोना जांच कराई है, जिसमें मैं पॉजिटिव पाया गया हूं, प्लीज में आप सभी से  रिक्वेस्ट करता हूं कि जो मेरे संपर्क में आए हों, वे अपनी जांच करवा लें। इसके अलावा कोरोना प्रोटोकॉल्स को फॉलो करें और सुरक्षित रहें।''

नागपुर में लॉकडाउन बढ़ाया गया
पूरे देश में महाराष्ट्र में स्थिति सबसे ज्यादा खराब है, जहां रोज रिकॉर्ड तोड़ कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि राज्य सरकार ने महामारी से निपटने के लिए नागपुर में  21 मार्च तक हार्ड लॉकडाउन लगाया था। जिसे राज्य के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने लगातार बढ़ रहे मामले को देखते हुए  31 मार्च तक जारी रखने का ऐलान कर दिया है।

पुणे में सबसे ज्यादा मामले
बता दें कि पिछले 24 घंटे में शुक्रवार को महाराष्ट्र में 25,681 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। एक दिन में इतने मरीज किसी भी राज्य में नहीं मिले हैं। राज्य में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या 24 लाख 22 हजार 21 पर  जा पहुंची है। प्रदेश में सबसे ज्यादा केस पुणे से सामने आ रहे हैं। यहां कोरोना की दूसरी लहर में 35,539 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जबकि दूसरे नंबर पर नागपुर है, जहां 24,209 मामले पाए गए हैं। अगर मुंबई की बात करें तो यह शहर तीसरे नंबर है, जहां 17,153 नए केस हैं। 17 मार्च तक राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की डेथ रेट 2.26% है। वहीं, देश में यह आंकड़ा 1.39% है। 

Share this article
click me!