ये कैसी लापरवाही: मुंबई से बिना इंजन कवर के उड़ा विमान, टेक ऑफ के दौरान रनवे पर गिरा, चमत्कार से बचे यात्री!

एक अधिकारी ने बताया कि बिना इंजन कवर के उड़ान भरना बेहद खतरनाक साबित हो सकता था। ऐसे हालातों में बड़ा हादसा हो जाता है। तेज एयरफ्लो के कारण विमान की स्पीड पर इसका असर पड़ता और विमान बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो सकता था। वह तो समय रहते हुए इस बारे में पता चल गया और हादसा होने से टल गया। 


मुंबई. मुंबई से गुजरात के भुज जाने वाली एलाएंस एयर की फ्लाइट एक बड़े हादसे होने से बाल-बाल बच गई। दरअसल, इस विमान ने बिना अपने इंजन कवर के ही उड़ान भरी। जिसके चलते इंजन कवर टेक ऑफ के दौरान रनवे पर टूटकर गिर गया। इस दौरान 70 यात्री सवार थे, हालांकि, सभी पैसेंजर सही सलामत हैं। प्लाइट मुंबई से भुज तक कैसे पहुंच गई इसे चमत्कार ही बताया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ इतनी बड़ी लापरवाही के बाद अब डीजीसीए ने इस मामले की और एयरलाइंस के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं। 

विमान को फिर ऐसे करवाया गया लैंड 
दरअसल, बुधवार की सुबह 6.30 बजे मुंबई एयरपोर्ट से एलायंस एयर की फ्लाइट ने भुज के लिए उड़ान भरी थी। बताया  जाता है कि इस दौरान विमान का इंजन कवर रनवे पर ही गिर गया और बिना इंजन कवर के विमान उड़ गया। इसके तुरंत बाद मुंबई एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) ने इस घटना की सूचना दी। फिर बिना किसी नुकसान से फ्लाइट को भुज एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड करवा दिया गया। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें-राजस्थान में अचानक भारी बारिश: सड़कें दरिया बनीं तो पटरियां भी डूबीं, जानिए क्यों रेगिस्तान हुआ पानी-पानी

खतरनाक हो सकता था यह हादसा
वहीं डीजीसीए के एक अधिकारी ने बताया कि बिना इंजन कवर के उड़ान भरना बेहद खतरनाक साबित हो सकता था। ऐसे हालातों में बड़ा हादसा हो जाता है। तेज एयरफ्लो के कारण विमान की स्पीड पर इसका असर पड़ता और विमान बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो सकता था। वह तो समय रहते हुए इस बारे में पता चल गया और हादसा होने से टल गया। वहीं यात्रियों को जब इस बारे में पता चला तो वह इसे बड़ा चमत्कार मान रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें-बिना सुरक्षा नक्सलियों के गढ़ में स्कूटी से पहुंची महिला विधायक, जहां मारे गए थे 26 नक्सली, पुलिस भी डरती!

इस मामले में एविएशन एक्सपर्ट कैप्टन अमित सिंह ने इस घटना के लिए खराब रखरखाव कार्य को जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा-यदि कुंडी सुरक्षित नहीं है तो काउल के अलग होने की घटनाएं आमतौर पर रखरखाव गतिविधि के बाद होती हैं। चालक दल से यह भी सुनिश्चित करने की अपेक्षा की जाती है कि उड़ान शुरू करने से पहले इंजन काउल बैठा हो।

 यह भी पढ़ें-ऊंची बिरादरी की चेतावनी पर घोड़ी नहीं चढ़ा दलित दूल्हा, लेकिन जब बारातियों ने बांधा साफा तो मच गया बवाल

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान