शॉकिंग क्राइम: 89 साल के बुजुर्ग ने पत्नी और बेटी की काटी गर्दन, कहा-उन्हें जिंदा से ज्यादा मारना जरूरी था

Published : Feb 08, 2022, 05:43 PM ISTUpdated : Feb 08, 2022, 05:47 PM IST
शॉकिंग क्राइम: 89 साल के बुजुर्ग ने पत्नी और बेटी की काटी गर्दन, कहा-उन्हें जिंदा से ज्यादा मारना जरूरी था

सार

मुंबई से एक दिल दहला देने वाला शॉकिंग क्राइम सामने आया है। जहां एक  89 वर्षीय रिटायर्ड सैनिक ने अपनी बीमार पत्नी और जवान बेटी का गला काटकर उनको मौत के घाट उतार दिया। हैरानी की बात  यह है कि उसने पुलिस पूछताछ में जो कहा, वो बेहद अजीब था। आरोपी बोला-मैंने उनको मारने में कोई गलती नहीं की, जो किया वह सही किया। 

मुंबई (महाराष्ट्र). मायानगरी मुंबई से एक दिल दहला देने वाला शॉकिंग क्राइम सामने आया है। जहां एक  89 वर्षीय रिटायर्ड सैनिक ने अपनी बीमार पत्नी और जवान बेटी का गला काटकर उनको मौत के घाट उतार दिया। हैरानी की बात  यह है कि उसने पुलिस पूछताछ में जो कहा, वो बेहद अजीब था। आरोपी बोला-मैंने उनको मारने में कोई गलती नहीं की, जो किया वह सही किया। क्योंकि मुझे जिंदा रखने से ज्यादा मारना सही लगा।

आरोपी बोला-मुझे मारने पर कोई पछतावा नहीं
दरअसल, यह मामला सोमवार रात मुंबई के शेर-ए-पंजाब कॉलोनी की प्रेम संदेश सोसाइटी से सामने आया है। जहां के निवासी  पुरुषोत्तम सिंह गंढोक ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि उसने खुद अपना जुर्म कबूलते हुए सरेंडर किया है। सुने कहा कि मुझे दोनों को मारने का कोई पछतावा नहीं है। 

यह भी पढ़ें-सावधान! ऐसी गलती आप नहीं करें': सिर्फ एक फोटो के चलते दो दोस्तों को मिली भयानक मौत, सिर धड़ से अलग होकर गिरा

पुलिस को बताई आरोपी ने दर्दभरी कहानी
बता दें कि आरोपी पुरुषोत्तम की पत्नी जसबीर कौर पिछले 10 साल से बीमर थी। वहीं उसकी बेटी  कमलजीत कौर मानसिक विक्षिप्त थी। वह दोनों के  पालन-पोषण से परेशान हो चुका था। खुद बुढ़ापे में होने के कारण  इनकी देखभाल नहीं कर पा रहा था। इसलिए उसने दोनों की हत्या करना ही बेहतर समझा। क्योंकि वह रोज-रोज की परेशानी से तंग आ चुका था। इसिलए तो उसे दोनों को जिंदा रखने से ज्यादा सही  मारना लगा। 

यह भी पढ़ें-पति रोज करता था शर्मनाक कांड, पत्नी को पता चला राज तो फ्रूट की तरह बीबी को काट मार डाला

जब तक पुलिस नहीं आती दरवाजा नहीं खोलूंगा
बताया  जा रहा है कि पत्नी और बेटी का गला काटने के बाद उसने खुद इस घटना की जानकारी सबसे पहले अपनी शादीशुदा बड़ी बेटी को दी। फोन कर कहा कि मैंने तुम्हारी मां और बहन की हत्या कर दी है। जिसके बाद बेटी तत्काल घर पहुंची। वह बाहर से दरवाजा खटखटाती रही, लेकिन पिता ने गेट नहीं खोला। वह कहता रहा कि जब तक पुलिस नहीं आएगी मैं दरवाजा नहीं खोलूंगा। इसके बाद बेटी ने पुलिस को फोन कर मौके पर बुलाया।

यह भी पढ़ें-6 साल से अफेयर और फिर की लव मैरिज: लेकिन शादी होती ही 5 दिन बाद दूल्हे ने किया सुसाइड, क्योंकि वजह थी दुल्हन
 

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Mumbai Crime: बेटी पर बरपा बेरोजगार पिता का कहर, बचाने दौड़ी मां को भी नहीं छोड़ा
TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी