मौत के 44 दिन बाद होगा पोस्टमार्टम, पिता ने बेटी के शव को नमक के गड्डे में दफना कर रखा

महाराष्ट्र के नंदूरबार में एक सनसनी मामला सामने आया है। यहां एक आदिवासी लड़की के मौत के 44 दिनों तक नमक के गड्ढे में रखा गया है। मृतक लड़की के पिता का आरोप है कि बेटी के साथ रेप हुआ है उसके बाद उसकी मौत हुई है। 

मुंबई. महाराष्ट्र के नंदूरबार में एक सनसनी मामला सामने आया है। यहां एक आदिवासी लड़की के मौत के 44 दिनों तक नमक के गड्ढे में रखा गया है। मृतक लड़की के पिता का आरोप है कि बेटी के साथ रेप हुआ है उसके बाद उसकी मौत हुई है जबकि पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है। पिता की मांग है कि बेटी का दूसरा पोस्टमार्टम किया जाएगा। इसलिए उसका अंतिम संस्कार नहीं किया है। पिता ने बेटी के शव को नमक के गड्डे में दफना दिया है। 

मुंबई में होगा पोस्टमॉर्टम
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नंदूरबार पुलिस ने हेल्थ टीम के साथ मौके पर परीक्षण किया था। वहीं, पुलिस की कहना है कि लड़की के पिता की मांग पर लड़की के शव का दूसरा पोस्टमार्टम मुंबई में किया जाएगा। पोस्टमार्टम के लिए लड़की के शव को जेजे अस्पताल भेजा गया है। पुलिस के अनुसार, इस मामले में तीन लोगों को अरेस्ट किया गया है। पुलिस मामले की जांच सभी एंगल से कर रही है। 

Latest Videos

लड़की के परिजनों का कहना है कि पीड़िता ने घटना के बारे में फोन पर जानकारी दी थी। पीड़िता की मौत से पहले पीड़िता ने बताया था कि गांव के ही रहने वाले एक युवक ने उसे अपनी गाड़ी में जबरन बैठा ले गया था उके साथ उसका एक दोस्त भी था। उसने बताया था कि उसके साथ जबरदस्ती की थी और जान से मारने की धमकी दी थी। परिजनों ने कहा कि उसके बाद उसके फैमली मेंबर के पास एक फोन आया था जिसमें कहा गा कि बेटी ने आत्महत्या कर ली।

इसे भी पढ़ें-  ये कैसी दोस्ती: बचपन की 2 सहेलियों ने साथ चुन ली दर्दनाक मौत, एक 4 मंजिल से कूदी तो दूसरी ने लगाया फंदा

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस