महाराष्ट्र में The Kashmir Files देखकर लौट रहे दो गुटों में जमकर हुई मारपीट, इलाके में तनाव..भारी पुलिस तैनात

कश्मीरी पंड़ितों के पलायन और हिंदुओं के नरसंहार पर आधारित "द कश्मीर फाइल्स'' फिल्म हर जगह छाई हुई है। फिर भी फिल्म कई विवादों में फंस गई। कई जगह इसको लेकर मारपीट तक होने लगी है। महाराष्ट्र के अमरावती से ऐसा ही मामला सामने आया है।

अमरावती (महाराष्ट्र). फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) दर्शकों इतना पसंद आ रही है कि 10 होने के बाद भी सिनमे हॉल में लंबी-लंबी लाइने लगी हुई हैं। आम आदमी से लेकर नेता और अभिनेता इसे देखने के लिए पहुंच रहे हैं। एक तरफ जहां बीजेपी और उसकी विचारधारा के लोग मूवी को काफी पसंद कर रहे हैं। तो वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो फिल्म का विरोध कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसको लेकर वहस छिड़ी हुई है। इसी बीच महाराष्ट्र के अमरावती में फ़िल्म को लेकर 2 गुटों में मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस कार्रवाई करते हुए 15 युवकों को गिरफ्तार भी कर लिया है।

बीच सड़क दोनों गुटों में जमकर हुई मारपीट
दरअसल, अमरावती शहर में कुछ लोग फिल्म को देखकर लौट रहे थे, इस दौरान वह सड़क पर ठहर कर जय श्री राम के नारे लगाने लगे। दो वहीं फिल्म देखकर आ रहे दूसरे के लोगों ने नारा लगाने से मना किया। लेकिन जब वह नहीं माने तो दोनों ग्रुप के लड़कों में तीखी बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते यह बहस दोनों गुटों में मारपीट तक जा पहुंची।

Latest Videos

यह भी पढ़ें-'द कश्मीर फाइल्स' को देख शिवराज सिंह चौहान के खड़े हो गए रोंगटे, पढ़ें सीएम ने किस तरह बयां किया वो दर्द

इलाके में तनाव...पुलिस बल तैनात
बता दें किमारपीट की घटना रविवार दोपहर करीब 12 की बताई जा रही है। जहां फिल्म देखकर लौट रहे दो गुटों की परतवाड़ा क्षेत्र के रेड पूल इलाके में मारपीट हो गई। लेकिन इस मामले में मंगलवार सुबह पुलिस ने कार्रवाई की है और 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस घटना के बाद से इलाके में तनाव का महौल है। इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें-मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला: फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' देखने के लिए पुलिसकर्मियों को मिलेगी छुट्‌टी

200 करोड़ का आंकड़ा छूने वाली है फिल्म
11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म द कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, भाषा सुम्बली, पल्लवी जोश ने अभिनय किया है। लोग इस फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म के एक्टर और इसको बनाने वाले फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री की जमकर तारीफ कर रहे हैं। उसने कमाई कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। महज 10 दिनों में 192 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। जल्द ही 200 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी।

इसे भी पढ़ें-हरियाणा के बाद इन 3 राज्यों में टैक्स फ्री हुई The Kashmir Files, क्या लिस्ट में आपका स्टेट भी है शामिल

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'