महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन से हड़कंप: मंत्री-सांसद होने लगे संक्रमित, सुप्रिया सुले और उनके पति भी पॉजिटिव

बुधवार दोपहर  NCP सांसद सुप्रिया सुले ने संक्रमित होने की जानकारी ट्वीट कर दी है। उन्होंने लिखा- 'सदानंद और मैं दोनों ने कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हमने टेस्ट करवाया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

मुंबई. महामारी के इस नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने हर तरफ हाहाकार मचाकर रखा हुआ है। देशभर में ओमिक्रॉन संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा है। अब ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 800 पार हो गई हो गई है। सबसे अधिक प्रभावित वाला राज्य महाराष्ट्र हैं, जहां स्थिति एक बार फिर बिगड़ती दिख रही है। इसी बीच बड़ी खबर सामने आई है, NCP सांसद सुप्रिया सुले और उनके पति सदानंद सुले कोरोना संक्रमित मिले हैं। 

सुप्रिया सुले ट्वीट कर की लोगों से की यह अपील
दरअसल, बुधवार दोपहर  NCP सांसद सुप्रिया सुले ने संक्रमित होने की जानकारी ट्वीट कर दी है। उन्होंने लिखा- 'सदानंद और मैं दोनों ने कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हमने टेस्ट करवाया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिंता की कोई बात नहीं है, बस हल्के लक्षण मिले हैं। इसलिए हम हमारे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से अपील करते हैं कि वह अपना कोरोना टेस्ट करा लें। साथ महामारी को देखते हुए सावधान रहें।

Latest Videos

 महाराष्ट्र की स्कूल शिक्षा मंत्री भी संक्रमित
बता दें कि एक दिन पहले कल मंगलवार को महाराष्ट्र की स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ कोरोना संक्रमित मिली थीं। वहीं दूसरे मंत्री के.सी.पडावी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। साथ ही BJP विधायक समीर मेघे को भी कोरोना हुआ है। इतना ही नहीं कुछ दिन पहले विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान  कई नेता कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनमें विधायक, विधानसभा के कर्मचारी, पुलिसकर्मी और पत्रकार शामिल हैं।

अब तक ओमिक्रॉन के 167 मामले आ चुके
महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 167 मामले सामने आ चके हैं। वहीं  वहीं, पिछले 24 घंटे के दौरान मंगलवार को राज्य में 2,172 नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है और 22 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना से होने वाली मौत की दर 2.12% है। प्रदेश में राज्य सरकार कई पाबंदियां लगा चुकी है। लेकिन मामले कम होने के बजाय बढ़ते ही जा रहे हैं। 

यह भी पढ़ें-Omicron के खतरे के बीच पुणे में कोरोना विस्फोट: MIT यूनिवर्सिटी में 13 स्टूडेंट पॉजिटिव, लग चुकी थी दोनों डोज

Omicron Update : यूपी, एमपी के बाद हरियाणा ने भी लगाया नाइट कर्फ्यू... गुजरात के भी 8 शहरों में सख्ती
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कैसे दो एथलीटों ने बदल दिया सेबेस्टियन कोए का जीवन? क्या 2036 में भारत करेगा ओलंपिक की मेजबानी
Maharashtra Accident: गोंदिया में भीषण सड़क हादसे की असल वजह आई सामने, क्या है 10 मौतों का कारण
एथलीट या खेल प्रशासक... आखिर कौन सी भूमिका सेबेस्टियन कोए के लिए रही ज्यादा रोमांचक और चुनौतीपूर्ण
Exclusive: कैसे भारत से है वर्ल्ड एथलेटिक्स प्रमुख सेबेस्टियन कोए का खास रिश्ता
बीच में छोड़ी पढ़ाई और हार गए पहला ही चुनाव,अब चौथी बार सीएम बने हेमंत सोरेन । Hemant Soren Oath