सार
एमआईटी यूनिवर्सिटी में मेकैनिकल इंजीनियरिंग के तीसरे वर्ष के छात्र-छात्राएं संक्रमित पाए गए हैं। एक साथ 13 स्टूडेंट्स कोरोना पॉजिटिव मिलने से कॉलेज प्रशासन में खलबली मच गई है।
पुणे (महाराष्ट्र). ओमिक्रॉन (Omicron Variant) के खतरे के बीच पूरे देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है। महामारी के इस नए वेरिएंट हर तरफ हाहाकार मचाकर रखा हुआ है। सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र हैं, जहां संक्रमितों की संख्या सैंकड़ों पार जा चुकी है। इसी बीच पुणे से एक डरावने वाली खबर सामने आई है। एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी में 13 स्टूडेंट्स कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। हैरानी की बात यह है कि इन सभी छात्रों को वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं।
पॉजिटिव मिलने से यूनिवर्सिटी में मची खलबली
दरअसल, एमआईटी यूनिवर्सिटी में मेकैनिकल इंजीनियरिंग के तीसरे वर्ष के छात्र-छात्राएं संक्रमित पाए गए हैं। एक साथ 13 स्टूडेंट्स कोरोना पॉजिटिव मिलने से कॉलेज प्रशासन में खलबली मच गई है। स्वाथ्य विभाग ने सभी पॉजिटिव पॉजिटिव छात्रों को अस्पताल में भर्ती कर उनका इलाज शुरू करवा दिया है। साथ ही अन्य स्टूडेंट के सैंपल लिए जा रहे हैं। बाहरी आदमी के कैंपस में आने पर पाबंदी लगा दी गई है।
सभी स्टूडेंट नेशनल लेवल सेमीनार की तैयारी कर रहे थे
बता दें कि राज्य शासन के दिए निर्देशानुसार वैक्सीन के दोनों डोज लेने वाले विद्यार्थियों को ही कॉलेज में ऑफलाइन क्लास के लिए आने की इजाज़त है। लेकिन इसके बाद भी टीका लगे छात्र संक्रमित हो गए। यूनिवर्सिटी के कुल सचिव डॉक्टर प्रशांत दवे ने बताया कि जिन विद्यार्थियों को कोरोना संक्रमण हुआ है, वह सभी राष्ट्रीय स्तर की एक सेमिनार की तैयारी कर रहे थे। जिसके लिए उन्हें यूनिवर्सिटी के वर्कशॉप में तैयारी के लिए प्रवेश दिया गया था।
नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से दूर हैं सभी स्टूडेंट
यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बताया कि सबसे पहले एक स्टूडेंट में कोरोना के लक्षण दिखाई दिए थे। जब उसकी जांच की गई तो वह संक्रमित निकला। इसके बाद उसके 20 साथियों के सैंपल लिए तो 12 की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। जबकि 8 छात्र निगेटिव पाए गए। इनके अलावा कुछ विद्यार्थियों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। अच्छी बात यह है कि सभी संक्रमित छात्रों में कोरोना के हल्के लक्षण हैं। कोई भी नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का शिकार नहीं है।
गाइडलाइन की मुख्य बातें
- राज 9 बजे से सुबह 6 बजे तक सार्वजनिक स्थानों पर पांच से अधिक लोग जमा नहीं हो सकते।
- इनडोर शादियों में अधिकतम 100 लोग और आउटडोर शादियों में अधिकतम 250 लोगों को अनुमति।
- जिम, स्पा, होटल, थिएटर और सिनेमा हॉल 50 फीसद क्षमता से चलेंगे।
- सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक आयोजनों में उपस्थित लोगों की संख्या 100 से अधिक नहीं होनी चाहिए। खुली जगह में यह संख्या 250 से अधिक या स्थान की क्षमता का 25 फीसद जो भी कम हो से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- खुले या बंद स्थानों और सभी सार्वजनिक स्थानों पर विभिन्न प्रकार की सभाओं पर प्रतिबंध।
- स्थानीय आपदा प्रबंधन अधिकारियों और जिला कलेक्टरों को स्थानीय स्थिति के आधार पर इन प्रतिबंधों को और भी सख्त बनाने का अधिकार होगा।