सार
तेंदुए (Leopord) को बड़ा ही शर्मिला जानवर माना जाता है। ये जंगली जीवों का शिकार करते हैं, लेकिन आजकल रिहायशी इलाकों में ये पालतू जानवरों को भी शिकार बनाने की कोशिश करते हैं। ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) में सामने आया, जिसे जानकर लोग एक कुत्ते (Dog) की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं।
पुणे। तेंदुए (Leopord) को बड़ा ही शर्मिला जानवर माना जाता है। ये जंगली जीवों का शिकार करते हैं, लेकिन आजकल रिहायशी इलाकों में ये पालतू जानवरों को भी शिकार बनाने की कोशिश करते हैं। ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) में सामने आया, जिसे जानकर लोग एक कुत्ते (Dog) की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं। दरअसल, उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि कुत्ता एक तेंदुए को टक्कर भी दे सकता है और मात देकर भगा भी सकता है। यहां आंबेगांव में एक बेहद हैरान करने वाली घटना मोबाइल कैमरे में कैद हुई है। एक तेंदुए और कुत्ते के बीच जमकर लड़ाई हुई और खास बात ये रही कि कुत्ता ने तेंदुए को ना सिर्फ पटखनी दी, बल्कि काफी देर तक अपने जबड़े में दबाकर रखा। ऐसे में तेंदुआ पस्त पड़ गया और जान बचाकर भागा।
घटना रविवार की है। यहां आंबेगांव में रहने वाले गणेश शेवाले ने बताया कि उसके घर पर ‘वाघ्या’ नाम का एक डॉग है। ये पिछले 10 साल से फैमिली मेंबर्स की तरह रहता है। रविवार रात में एक तेंदुआ घर के बाहर पहुंचा और उसने ‘वाघ्या’ पर हमला कर दिया। शुरुआत में तेंदुए ने डॉग को अपने काबू में लेने की कोशिश की, लेकिन कुछ ही देर में ‘वाघ्या’ ने ऐसा दांव लगाया कि तेंदुए पर मुसीबत आ गई। डॉग ने फुर्ती दिखाई और तेंदुए के मुंह को अपने जबड़े में दबा लिया, जिससे तेंदुआ छटपटाने लगा और बचने की कोशिश करता रहा। कुछ देर बाद डॉग ने छोड़ा तो तेंदुआ दुम दबाकर झाड़ियों की तरफ भाग निकला।
"
इस इलाके में तेंदुए का लगातार आतंक
गणेश शेवाले ने बताया कि घटना रात 11 बजे की है। इस घटना में तेंदुआ बुरी तरह से जख्मी हो गया और जंगल में गायब हो गया। वीडियो में दोनों के बीच की लड़ाई को देखा जा सकता है। लांडेवाड़ी इलाके में पिछले कई सालों से जंगली जानवर और तेंदुए का आतंक है। वन विभाग और ग्राम पंचायत की तरफ से पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने की कोशिश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली।
उदयपुर में भी कुत्ते ने तेंदुए को नोंचकर भगाया था
राजस्थान के उदयपुर में भी नवंबर में एक ऐसा ही मामला सामने आया था। यहां लखावली गांव में देर रात तेंदुए ने एक कुत्ते पर हमला कर दिया। लेकिन, कुत्ते ने पूरी ताकत से तेंदुए का मुकाबला किया और वहां से खदेड़ दिया। यह वाक्या मोहन सिंह के घर के सामने हुआ था, जिसे उन्होंने कैमरे में कैद कर लिया था। मोहन ने बताया था कि ‘रात के वक्त अचानक तेंदुआ आया और मेरे घर के बाहर बैठे कुत्ते पर हमला कर दिया। डॉगी का मुंह दबोचने की कोशिश करता है। लेकिन, डॉगी भी हिम्मत नहीं हारता और डटकर मुंहतोड़ जवाब देता है। वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि कुत्ता फुर्ती से तेंदुए पर झपट्टा मारते हुए उसका मुंह नोंचने की कोशिश करता है। बाद में तेंदुआ किसी तरह वहां से बचकर निकलने में कामयाब रहता है।