जैसे ही पत्नी को पता चला कि उसका पति चुनाव में जीत गया है तो वह नाचने लगी। उसने पहले पति का तिलक किया फिर गले में माला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद उससे रहा नहीं गया और पति को कंधे पर उठाकर गांव के चक्कर लगाने लगी।
पुणे (महाराष्ट्र). महाराष्ट्र के ग्राम पंचायत चुनावों के परिणाम आने लगे हैं, जहां सत्तारूढ़ पार्टी शिवसेना बढ़त बनाते हुए दिख रही है, वहीं बीजेपी भी कड़ी टक्कर दे रही है। इसी बीच पुणे के एक गांव से जश्न की दिल खुश कर देने वाली तस्वीर सामने आई है। जहां पति के सरपंच चुनाव में जीत मिलने पर पत्नी ने उसे कंधे पर उठाकर पूरे गांव में घुमाया।
हैरत में पड़ गए गांव के लोग
दरअसल, हैरत में डालने वाली यह अनोखी तस्वीर पुणे के खेड़ तहसील के पालू ग्राम का है। यहां के रहने वाले संतोष शंकर गुरव ने मंगलवार को सरपंच का चुनाव जीत लिया है। संतोष शंकर ने अपने विरोधी को 500 से ज्यादा वोटों से हराया है।
पहले तिलक किया फिर उठा लिया कंधे पर
बता दें कि जैसे ही संतोष शंकर गुरव की पता चला कि उसका पति चुनाव में जीत गया है तो वह नाचने लगी। साथ ही उसने पहले पति का तिलक किया फिर गले में माला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद उससे रहा नहीं गया और पति को कंधे पर उठाकर गांव के चक्कर लगाने लगी। हालांकि नए सरपंच के समर्थक भी महिला के साथ-साथ बैलेंस करने के लिए पकड़े हुए थे।