'बाप' पर पहुंची शिवसेना की लड़ाई, संजय राउत बोले, वे अपने बाप के नाम पर वोट मांगे, हमारे बाप के नाम पर नहीं

शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने पार्टी के बागी विधायकों को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि जो लोग छोड़कर गए हैं वे अपने बाप के नाम पर वोट मांगे। हमारे बाप बालासाहेब ठाकरे के नाम पर नहीं।

Asianet News Hindi | Published : Jun 25, 2022 12:48 PM IST / Updated: Jun 25 2022, 06:25 PM IST

मुंबई। शिवसेना में चल रही लड़ाई अब 'बाप' तक पहुंच गई है। शिवसेना नेता संजय राउत ने पार्टी के बागी विधायकों के लिए कहा है कि जो लोग छोड़कर गए हैं वे अपने बाप के नाम पर वोट मांगे। वे हमारे बाप, शिवसेना के बाप, बालासाहेब ठाकरे के नाम पर वोट नहीं मांगे। अगर उनमें हिम्मत है तो अपने बाप के नाम पर वोट मांगे। 

संजय राउत ने कहा कि हम उन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे, जिन्होंने अपनी स्वार्थ की राजनीति के लिए बालासाहेब ठाकरे के नाम का इस्तेमाल किया है। जो चले गए हैं वे हमारे पितामह के नाम का इस्तेमाल नहीं कर सकते। पार्टी से गद्दारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। सीएम ठाकरे के पास बागी लोगों के खिलाफ कार्रवाई का अधिकार है। हमने 6 प्रस्ताव पारित किए हैं और तय किया है कि शिवसेना बालासाहेब ठाकरे की हिंदुत्व विचारधारा का पालन करेगी और संयुक्त महाराष्ट्र की विचारधारा से समझौता नहीं करेगी। सीएम उद्धव ठाकरे ने जो काम किया है वह काबिले तारीफ है। हम सब उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे।

Latest Videos

बालासाहेब ठाकरे के नाम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए
दरअसल, शिवसेना के बागी विधायकों द्वारा अपने गुट के नाम के साथ बालासाहेब ठाकरे का नाम जोड़ने पर उद्धव ठाकरे के गुट ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद संजय राउत ने यह बयान दिया। उन्होंने कहा कि बालासाहेब ठाकरे के नाम का अगर किसी ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए इस्तेमाल किया तो हमें यह मंजूर नहीं होगा। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि किसी को बालासाहेब ठाकरे के नाम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। 

यह भी पढ़ें- नवनीत राणा ने की महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग, बढ़ाई गई पार्टियों के ऑफिस की सुरक्षा

शिवसेना ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र
गौरतलब है कि शिवसेना ने बालासाहेब ठाकरे के नाम के दुरुपयोग को लेकर चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। शिवसेना के 38 बागी विधायक एकनाथ शिंदे अपनी नई पार्टी बनाने की घोषणा कर सकते हैं और उनकी पार्टी का नाम शिवसेना (बाला साहेब) हो सकता है। यह सूचना मिलने के बाद उद्धव ठाकरे गुट ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा।

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र की सियासत में नया मोड, बागी विधायकों ने बाला साहेब ठाकरे के नाम से बनाया नया दल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
साल का सबसे बड़ा एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़ में बिछा दी नक्सलियों की लाशें
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts