सार
एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार पर संकट आ गया है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सीएम हाउस भी छोड़ दिया है।
मुंबई. महाराष्ट्र में सियासी खींचातान के बीच बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने नई पार्टी की घोषणा कर दी है। महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री और बागी विधायक दीपक केसरकर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि- एकनाथ शिंदे के कैंप ने शिवसेना विधायकों के समर्थन से 'शिवसेना बालासाहेब' के नाम से एक नया दल तैयार कर लिया है। बता दें कि महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच एकनाश शिंदे के समर्थन में 50 से ज्यादा विधायक आ गए हैं।
शाम को हो सकता है ऐलान
बताया जा रहा है कि ये फैसला, बागी विधायकों की मीटिंग के बाद लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फैसले के औपचारिक ऐलान की घोषणा शाम को की जा सकती है। हालांकि अभी तक एकनाथ का इस मामले में कोई बयान नहीं है।
मुंबई में विरोध शुरू
शिवसेना कार्यकर्ता अब सड़कों पर उतरने लगे हैं। कई विधायकों के पोस्टर फाड़े गए हैं। वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी नेताओं ने भी बैठक की शुरुआत कर दी है। माना जा रहा है कि सियासी उठापटक के बीच शिवसेना भी बड़ा ऐलान कर सकती है, मुंबई के शिवसेना भवन में एक अहम बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक में शामिल होने के लिए आदित्य ठाकरे भी शिवसेना भवन पहुंचे हैं।
केन्द्रीय मंत्री ने की फडणवीस से मुलाकात
महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के बीच केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। दोनों के बीच मुलाकात फडणवीस के निवास पर हुई। बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में आगे क्या होगा इसे लेकर चर्चा की जा रही है।
शिंदे ने बुलाई थी बैठक
महाराष्ट्र की लड़ाई अब आर-पार के मूड में दिखाई दे रही है। एकनाथ शिंदे ने शनिवार को भी बागी विधायकों के साथ बैठक की थी। इस बैठक के बाद विधायक दीपक केसरकर ने जानकारी दी कि बागी विधायकों के गुट ने एक नया दल खड़ा कर लिया है।
इसे भी पढ़ें- उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिदें की टकराव को वो फोटो, जिन्होंने महाराष्ट्र की सियासत में बढ़ा दीं हलचलें
क्यों नाराज हुए उद्धव के करीबी एकनाथ शिंदे, माने जाते हैं ठाकरे परिवार के बाद सबसे ताकतवर 'शिवसैनिक'