एकनाथ शिंदे का ऐलान- बागी विधायक हारे तो छोड़ दूंगा राजनीति, भाजपा-शिवसेना गठबंधन को मिलेंगी 200 सीटें

शिंदे ने कहा कि राज्य में होने वाले अगले विधानसभा चुनाव में शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी संयुक्त रूप से चुनाव लड़ेगी और चुनाव में 200 सीटें मिलेंगी। बता दें कि एकनाथ शिंदे, भाजपा के समर्थन से नए सीएम बने हैं। 

मुंबई. महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि शिवसेना के जो विधायक उनके साथ आए हैं अगर उनमें से कोई भी विधायक चुनाव हार जाता है तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। शिंदे अपने समर्थक विधायक अब्दुल सत्तार के समर्थन में आयोजित एक रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि जो 50 विधायक मेरे साथ आए हैं वो अगर अगले विधानसभा चुनाव में हार जाएंगे तो मैं राजनीति से इस्तीफा दे दूंगा। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि वह सबी 50 विधायक अपना चुनाव जीतेंगे। 

200 सीटों पर मिलेगी जीत
शिंदे ने कहा कि राज्य में होने वाले अगले विधानसभा चुनाव में शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी संयुक्त रूप से चुनाव लड़ेगी और चुनाव में 200 सीटें मिलेंगी। अगर भाजपा-शिवसेना  संयुक्त रूप से 200 सीटें मिलेंगी तो वह राजनीति छोड़ देंगे। उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले एमवीए के पतन के दौरान जो सियासी ड्रामा हुआ था वह उसके रिजल्ट को लेकर चिंतित थे। 

Latest Videos

राजनीतिक करियर दांव पर था
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में जब ये सब हो रहा था तब शुरू में हमारे साथ 30 विधायक थे फिर 50 विधायक हुए। सभी मुझे प्रोत्साहित और समर्थन करते थे। लेकिन मैं चिंतित था, मेरे दिमाग में चल रहा था कि इन्होंने मेरे लिए अपना पूरा राजनीतिक करियर दांव पर लगा दिया है। मेरी रातों की नींद हराम कर दी। उन्होंने कहा कि मैं इनके भविष्य को लेकर चिंतित था।

क्या है मामला
दरअसल, महाराष्ट्र की राजनीति में सियासी ड्रामा तब शुरू हुआ था जब एकनाथ शिंदे अपने समर्थकों के साथ सूरत रवाना हो गए थे। उसके बाद उनके साथ समर्थक विधायकों की संख्या बढ़ती गई। धीरे-धीरे बागी विधायकों की संख्या 50 पहुंच गई थी। ये सभी विधायक गुवाहाटी पहुंच गए थे। मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया था। कोर्ट के आदेश के फ्लोर टेस्ट का आदेश देने के बाद उद्धव ठाकरे ने इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के नए सीएम बने थे।

इसे भी पढ़ें- महिला के जब्जे को सलाम: दो आर्मी जवान समेत 5 लोगों की बचा गई जिंदगी, जानें क्या है मामला

Share this article
click me!

Latest Videos

'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग