महाराष्ट्र चुनाव : क्या कट जाएगा बीजेपी नेता एकनाथ खड़से का टिकट? दिख रहा है बगावती तेवर

भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में पहली सूची जारी कर दी है। हालांकि इसमें वरिष्ठ भाजपा नेता एकनाथ खड़से का नाम नहीं है। कहा जा रहा है कि एकनाथ खड़से नाराज हैं और उन्होंने कार्यकर्ताओं से भावुक अपील की है। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 2, 2019 4:15 AM IST / Updated: Oct 02 2019, 10:15 AM IST

मुंबई. भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में पहली सूची जारी कर दी है। हालांकि इसमें वरिष्ठ भाजपा नेता एकनाथ खड़से का नाम नहीं है। कहा जा रहा है कि एकनाथ खड़से नाराज हैं और उन्होंने कार्यकर्ताओं से भावुक अपील की है। 

लोकल रिपोर्ट्स के मुताबिक खड़से ने कार्यकर्ताओं से कहा कि क्या वो उनका साथ देंगे?  सूची में नाम नहीं आने के बावजूद खड़से ने विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर बगावती तेवर का संकेत दे दिया है। उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने की बात कही और नामांकन भी भरा।

Latest Videos

एकनाथ खड़से ने मंगलवार को भारी शक्ति प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया। कहा जा रहा है कि अगर उनका नाम दूसरी सूची में आ जाता है तो वो पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे। पहली सूची में नाम नहीं आया मगर कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक दूसरी सूची में एकनाथ का नाम शामिल होने की संभावना है। वैसे महाराष्ट्र के ग्रामीण इलाकों में एकनाथ ने पार्टी के लिए काफी काम किया है।

पहली सूची में एकनाथ को नजरंदाज करने की वजह से कुछ कार्यकर्ताओं में भी नाराजगी की बात सामने आ रही है। बताते चलें कि पहली सूची में भाजपा के कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल नहीं हैं। इसे लेकर महाराष्ट्र की राजनीति में काफी चर्चाएं हैं। विधानसभा चुनाव में एकनाथ का क्या रुख होगा, 4 अक्टूबर तक ये बात साफ हो जाएगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।