पुणे में पहलवान का खौफनाक मर्डर : बदमाशों ने रेसलर की कार रोकी और सिर में मारीं 6 गोलियां, 2 सिर में जा धंसी

Published : Dec 24, 2021, 03:21 PM IST
पुणे में पहलवान का खौफनाक मर्डर : बदमाशों ने रेसलर की कार रोकी और सिर में मारीं 6 गोलियां, 2 सिर में जा धंसी

सार

पिंपरी चिंचवाड़ (Pimpri Chinchwad) पुलिस के मुताबिक, घटना 23 दिसंबर की रात करीब 10 बजे की है। 37 साल के पहलवान नागेश कराले ( Nagesh Karale) की चार लोगों ने शेलपिम्पल गांव में गोली मारकर हत्या की है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। हमला करने से पहले बदमाश एक दुकान के पास छिपे हुए थे। 

पुणे। महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) में बदमाशों ने एक पहलवान ( wrestler) पर अंधाधुंध गोलियां चलाकर मार डाला। बदमाशों ने 6 राउंड फायरिंग की। इसमें 2 गोलियां पहलवान के सिर में लगीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना चाकन (Chakan) इलाके की है। 

पिंपरी चिंचवाड़ (Pimpri Chinchwad) पुलिस के मुताबिक, घटना 23 दिसंबर की रात करीब 10 बजे की है। 37 साल के पहलवान नागेश कराले ( Nagesh Karale) की चार लोगों ने शेलपिम्पल गांव में गोली मारकर हत्या की है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। हमला करने से पहले बदमाश एक दुकान के पास छिपे हुए थे। जब नागेश कराले अपनी कार में बैठने लगे तभी हमलावरों ने सामने आकर गोलियां चलाना शुरू कर दीं। ये लोग तब तक गोलियां चलाते रहे, जब तक नागेश की मौत नहीं हो गई। बाद में सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और मरने वाले की पहचान की। हमलावरों ने नागेश को 6 गोलियां मारी हैं। इनमें से 2 गोली उनके सिर में लगीं और मौके पर उन्होंने दम तोड़ दिया।

पुरानी रंजिश में हत्या..
बताया गया कि नागेश पहलवान थे और एक अखाड़ा संचालित करते थे। हत्या के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है। पुलिस ने इस संबंध में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सभी आरोपी फरार हैं। घटना के CCTV फुटेज कब्जे में लिए गए हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

10 दिन में ये तीसरी हत्या
पिछले 10 दिन में पिंपरी चिंचवड़ इलाके में ये तीसरी हत्या है, जिसने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इससे पहले तालेगांव में बुधवार को 17 साल के एक छात्र अनिल परदेसी की भी हत्या कर दी गई थी। बीते शनिवार को पिंपल गुरव में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

दिल्ली में लव मैरिज के दूसरे दिन खौफनाक सजा: लड़के को किडनेप किया, फिर पीटा और प्राइवेट पार्ट काटकर फेंक दिया

ये पंचायत है या तालीबानी हुक्म! वैशाली में मजदूर को खंभे से बांधा, फिर पीट-पीटकर मार डाला, वजह जान रह जाएंगे

हरियाणा में दोस्त को पीट-पीटकर मार डाला, साथी बोले- तू तो गद्दार है, जिस थाली में खाता है उसी में छेद करता...

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Mumbai Crime: बेटी पर बरपा बेरोजगार पिता का कहर, बचाने दौड़ी मां को भी नहीं छोड़ा
TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी