पिंपरी चिंचवाड़ (Pimpri Chinchwad) पुलिस के मुताबिक, घटना 23 दिसंबर की रात करीब 10 बजे की है। 37 साल के पहलवान नागेश कराले ( Nagesh Karale) की चार लोगों ने शेलपिम्पल गांव में गोली मारकर हत्या की है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। हमला करने से पहले बदमाश एक दुकान के पास छिपे हुए थे।
पुणे। महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) में बदमाशों ने एक पहलवान ( wrestler) पर अंधाधुंध गोलियां चलाकर मार डाला। बदमाशों ने 6 राउंड फायरिंग की। इसमें 2 गोलियां पहलवान के सिर में लगीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना चाकन (Chakan) इलाके की है।
पिंपरी चिंचवाड़ (Pimpri Chinchwad) पुलिस के मुताबिक, घटना 23 दिसंबर की रात करीब 10 बजे की है। 37 साल के पहलवान नागेश कराले ( Nagesh Karale) की चार लोगों ने शेलपिम्पल गांव में गोली मारकर हत्या की है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। हमला करने से पहले बदमाश एक दुकान के पास छिपे हुए थे। जब नागेश कराले अपनी कार में बैठने लगे तभी हमलावरों ने सामने आकर गोलियां चलाना शुरू कर दीं। ये लोग तब तक गोलियां चलाते रहे, जब तक नागेश की मौत नहीं हो गई। बाद में सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और मरने वाले की पहचान की। हमलावरों ने नागेश को 6 गोलियां मारी हैं। इनमें से 2 गोली उनके सिर में लगीं और मौके पर उन्होंने दम तोड़ दिया।
पुरानी रंजिश में हत्या..
बताया गया कि नागेश पहलवान थे और एक अखाड़ा संचालित करते थे। हत्या के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है। पुलिस ने इस संबंध में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सभी आरोपी फरार हैं। घटना के CCTV फुटेज कब्जे में लिए गए हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
10 दिन में ये तीसरी हत्या
पिछले 10 दिन में पिंपरी चिंचवड़ इलाके में ये तीसरी हत्या है, जिसने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इससे पहले तालेगांव में बुधवार को 17 साल के एक छात्र अनिल परदेसी की भी हत्या कर दी गई थी। बीते शनिवार को पिंपल गुरव में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।