पीएम ने कहा, मोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग में भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश बनकर उभरा है। सात साल पहले भारत में सिर्फ दो मोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियां थीं, आज 200 से ज्यादा मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट्स इस काम में जुटी हैं।
पुणे : एक दिवसीय दौरे पर पुणे पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी (Symbiosis University) के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल हुए और समारोह को संबोधित भी किया। उन्होंने लोगों से कहा कि पुणे (Pune) में रहने वाले लोग अच्छी तरह जानते हैं कि कोरोना संकट के दौरान भारत ने किस तरह पूरी दुनिया के सामने अपना सामर्थ्य दिखाया है। यूक्रेन संकट (Ukraine Crisis) के समय भी दुनिया के लोग देख रहे हैं कि कैसे आपरेशन गंगा चलाकर भारत अपने नागरिकों को युद्ध क्षेत्र से सुरक्षित बाहर निकाल रहा है।
पीएम मोदी ने क्या कहा
छात्रों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, मेरे युवा साथियों आप एक ऐसे इंस्टीट्यूट का हिस्सा हैं जो वसुधैव कुटुम्बकम् के भारत के मूल विचार पर निर्मित है। मुझे ये भी बताया गया है कि सिंबोसिस ऐसी यूनिवर्सिटी है जहां वसुधैव कुटुम्बकम् पर अलग से कोर्स भी है। ज्ञान का व्यापक प्रसार हो, ज्ञान पूरे विश्व को एक परिवार से जोड़ने का माध्यम बने ये हमारी परंपरा है, हमारी संस्कृति है, हमारे संस्कार हैं। मुझे खुशी है कि ये परंपरा हमारे देश में आज भी जीवंत है।
इसे भी पढ़ें-पीएम मोदी ने पुणे मेट्रो का टिकट खरीदकर की यात्रा, ट्रेन में बैठे स्कूली छात्रों से की बात
भारत दुनिया की सबसे ब़ड़ी अर्थव्यवस्था में शामिल - पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि आज आपका देश दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में शामिल है। दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्ट अप इकोसिस्टम आज हमारे देश में है। स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत जैसे मिशन आपकी आकांक्षाओं को रिप्रजेंट कर रहे हैं। आज का इंडिया इनोवेट कर रहा है, इंप्रूव कर रहा है, और पूरी दुनिया को इंफ्यूएंस कर रहा है।
इसे भी पढ़ें-पुणे की सड़कों पर एक साथ उतरीं Olectra की 150 इलेक्ट्रिक बसें, प्रधानमंत्री मोदी ने किया उद्घाटन
देश में बदलाव का क्रेडिट युवाओं को - पीएम
प्रधानमंत्री ने कहा कि आपकी जेनेरेशन एक तरह से खुशनसीब है कि उसे पहले वाली डिफेंसिव और डिपेंडेसी वाली मानसिकता का नुकसान नहीं उठाना पड़ा। लेकिन, देश में अगर ये बदलाव आया है तो इसका सबसे पहला क्रेडिट भी आप सभी को जाता है, हमारे युवा को जाता है, हमारे यूथ को जाता है। जिन सेक्टर्स में देश पहले अपने पैरों पर आगे बढ़ने के बारे में सोचता भी नहीं था, उन सेक्टर्स में अब हिंदुस्तान ग्लोबल लीडर बनने की राह पर है। पीएम ने कहा, मोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग में भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश बनकर उभरा है। सात साल पहले भारत में सिर्फ दो मोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियां थीं, आज 200 से ज्यादा मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट्स इस काम में जुटी हैं।
सरकार को युवाओं के सामर्थ्य पर विश्वास - पीएम
पीएम मोदी ने कहा, आजादी के 75वें साल में हम एक नए भारत के निर्माण के, नए लक्ष्यों के साथ आगे बढ़ रहे हैं। इस अमृत अभियान का नेतृत्व हमारी युवा पीढ़ी को ही करना है। आज देश में जो सरकार है, वो देश के युवाओं के सामर्थ्य पर, आपके सामर्थ्य पर भरोसा करती है। इसलिए हम एक के बाद एक सेक्टर्स को आपके लिए खोलते जा रहे हैं। इन अवसरों का खूब फायदा उठाइए। आप चाहे जिस किसी फील्ड में हों, जिस तरह आप अपने करियर के लिए लक्ष्य बनाया करते हैं, उसी तरह आपके कुछ लक्ष्य देश के लिए होने चाहिए। हमारी सरकार का प्रयास है कि हर शहर में ज्यादा से ज्यादा ग्रीन ट्रांसपोर्ट हो। आज के तेजी से बढ़ते हुए भारत में हमें स्पीड पर भी ध्यान देना होगा और स्केल पर भी। इसलिए ही हमारी सरकार ने पीएम-गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान बनाया है।
इसे भी पढ़ें-जानिए क्या है पुणे मेट्रो प्रोजेक्ट, जिसका पीएम मोदी रविवार को करेंगे शुभारंभ, किराये से सफर तक पूरी डिटेल्स
इसे भी पढ़ें-PM मोदी आज पुणे मेट्रो रेल परियोजना का करेंगे शुभारंभ, जानिए प्रोजेक्ट से जुड़ी एक-एक बात