CM उद्धव ठाकरे की पत्नी की बिगड़ी तबीयत, हॉस्पिटल में भर्ती..कुछ दिन पहले हुईं थीं कोरोना पॉजिटिव

एक सप्ताह पहले 23 मार्च को रश्मि ठाकरे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद वह होम क्वारंटीन हो गई थीं। लेकिन तबीयत और ज्यादा बिगड़ती गई और कमजोरी के चलते उन्हें मंगलवार शाम मुंबई के एचएन रिलायंस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

मुंबई. पूरे देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। खासकर महाराष्ट्र में से तस्वीरें सामने आ रही हैं वह बेहद चिंता में डालने वाली हैं। यहां पूरे प्रदेश से रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं। अब इसकी चपेट में कुछ दिन पहले आईं  मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे को हॉस्पिटल में एडमिट कराना पड़ा है।

एक सप्ताह पहले हुई थीं कोरोना पॉजिटिव
दरअसल, एक सप्ताह पहले 23 मार्च को रश्मि ठाकरे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद वह होम क्वारंटीन हो गई थीं। लेकिन तबीयत और ज्यादा बिगड़ती गई और कमजोरी के चलते उन्हें मंगलवार शाम मुंबई के एचएन रिलायंस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

Latest Videos

वैक्सीन लगवाने के बाद भी नहीं हुआ सुधार
बता दें कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और रश्मि ठाकरे ने यहां के राजकीय जे जे अस्पताल में 11 मार्च को कोरोना की वैक्सीन की पहली खुराक लगवाई थी। लेकिन इसके बावजूद भी उनकी हालत में सुधार नहीं दिखा।

सीएम के बेटे आदित्य ठाकरे भी हो चुके हैं संक्रमित
इस महामारी के चपेट में कोई नहीं बच पा रहा है, इससे पहले सीएम के बेटे और राज्य के मंत्री आदित्य ठाकरे भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। जिसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी थी।

24 घंटे में सामने आए रिकॉर्ड तोड़ मामले
महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति बिगड़ती जा रही है। राज्य सरकार इसे नियंत्रण करने के लिए पूरी कोशिश कर रही है। बीते 24 घंटे में 27,918 कोरोना केस सामने आए हैं, जबकि 139 मरीजों की मौत हो गई। फिलहाल, महाराष्ट्र में 3,40,542 सक्रिय मरीज हैं। अब तक कुल कोरोना सक्रमितों की संख्या 27,73,436 हो गई है। जबकि 54,422 मरीज इसकी चपेट में आने के बाद दम तोड़ चुके हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
मंत्री कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी भी आई सामने
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024