महाराष्ट्र: शिवसैनिक कर रहे हैं विधायकों की रखवाली, रात में होटल से निकले विधायक को वापस लेकर आए

महाराष्ट्र की सियासत में शनिवार सुबह अचानक हुए बड़े उलटफेर ने राजनीतिक पार्टियों को चौंका दिया है।  बीजेपी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता अजित पवार के समर्थन से राज्य में सरकार बना ली है।  वहीं विपक्षी दलों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करते हुए फडणवीस सरकार का 24 घंटे में फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की है।

महाराष्ट्र. महाराष्ट्र की सियासत में शनिवार सुबह अचानक हुए बड़े उलटफेर ने राजनीतिक पार्टियों को चौंका दिया है।  बीजेपी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता अजित पवार के समर्थन से राज्य में सरकार बना ली है।  वहीं विपक्षी दलों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करते हुए फडणवीस सरकार का 24 घंटे में फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की है। दूसरी तरफ शिवसैनिक विधायकों की रखवाली कर रहे है.

शनिवार की देर रात एनसीपी विधायक संग्राम जगताप यह कहकर होटल से बाहर निकले कि वे टहलने जा रहे हैं,  लेकिन इस दौरान उनकी गाड़ी भी वहां पहुंच गई। इस पर शिवसेना नेता उन्हें वापस होटल के अंदर ले कर चले गए। एनसीपी ने अपने विधायकों को पवई के होटल रेनेसां में ठहराया है। 

Latest Videos

नहीं साबित कर पाएंगे बहुमत

दूसरी तरफ महाराष्ट्र में राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदलने के बाद शनिवार शाम शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी मुंबई के एक होटल में अपने पार्टी विधायकों के साथ बैठक की।  बता दे कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने एक दिन पहले  सुबह आठ बजे बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलवाई थी। इस दाैरान  एनसीपी प्रमुख शरद पवार के बागी भतीजे अजित पवार ने भी उनके साथ उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। इसके बाद एनसीपी ने कहा किया है कि बीजेपी और अजित पवार ने सरकार भले बना ली है, लेकिन बहुमत साबित नहीं कर पाएंगे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भयानक हादसा: सैफई मेडिकल कॉलेज के 5 डॉक्टरों की मौत
अडानी सिर्फ भारत में ही सेफ हैं, यहां PM मोदी के चलते कोई उनका कुछ नहीं कर सकता: सुप्रिया श्रीनेत
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान