संजय राउत बोले- BJP सिर्फ सत्ता के लिए हिंदुत्व का इस्तेमाल करती, शिवसेना ने त्याग किया, वर्ना हमारा PM होता

संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में बीजेपी को नीचे से ऊपर तक ले गए। बाबरी के बाद हिंदुस्तान में हमारी (शिवसेना) एक लहर थी। अगर हम उस समय उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर में चुनाव लड़ते तो देश में हमारा (शिवसेना पार्टी का) पीएम होता।

मुंबई। महाराष्ट्र में शिवसेना के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने सोमवार को इतिहास के पन्ने पलटे और बीजेपी को वो पुराने दिन याद दिलाए। राउत ने कहा कि बाबरी कांड के बाद उत्तर भारत में शिवसेना की लहर थी और अगर तब शिवसेना चुनाव लड़ती तो देश में हमारे (शिवसेना) प्रधानमंत्री होते, लेकिन शिवसेना ने ये मौका बीजेपी के लिए छोड़ दिया था। उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ सत्ता के लिए हिंदुत्व का इस्तेमाल करती है।

राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में बीजेपी को नीचे से ऊपर तक ले गए। बाबरी के बाद हिंदुस्तान में हमारी (शिवसेना) एक लहर थी। अगर हम उस समय उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर में चुनाव लड़ते तो देश में हमारा (शिवसेना पार्टी का) पीएम होता। लेकिन हमने बीजेपी के लिए सब कुछ छोड़ दिया। ये सही है, ये सिर्फ शिवसेना के साथ नहीं हुआ, बल्कि जो भी बीजेपी के साथ चला गया था, उन सभी का यही हाल हुआ था। सभी को उसकी कीमत चुकानी पड़ी। 

Latest Videos

बीजेपी के साथ गठबंधन में 25 साल बर्बाद किए: उद्धव ठाकरे
इससे पहले रविवार को बाला साहेब ठाकरे की जयंती पर सीएम उद्धव ठाकरे ने भी बीजेपी पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि हमारा मानना है कि शिवसेना ने बीजेपी के साथ गठबंधन में रहकर 25 साल बर्बाद किए हैं। शिवसेना ने बीजेपी छोड़ी है, हिन्दुत्व नहीं छोड़ा है। उन्होंने भी कहा कि बीजेपी हिंदुत्व का प्रयोग सत्ता के लिए करती है। हालांकि, सीएम ठाकरे के इस बयान पर बीजेपी भी हमलावर है। अब संजय राउत ने भी सीएम ठाकरे के बयान का समर्थन किया है।

बीजेपी की शर्त मंजूर, मगर जांच एजेंसियां पीछे ना लगाएं
उद्धव ठाकरे का कहना था कि बीजेपी का मतलब हिंदुत्व नहीं होता। शिवसेना ने अपना हिंदुत्व कभी नहीं छोड़ा। बीजेपी ने शिवसेना के साथ धोखाधड़ी की, इसलिए उनसे दूर होना पड़ा। इस्तेमाल करो और फिर फेंक दो यह बीजेपी की नीति है। महाराष्ट्र में फिर शिवसेना की लहर लाएंगे। महाराष्ट्र के बाहर भी शिवसेना ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी। आने वाले समय में दिल्ली पर भी कब्जा करने का सपना जल्द पूरा करेंगे। बीजेपी के नेता कहते हैं कि अकेले दम पर चुनाव लड़ो, शिवसेना की पूरी तैयारी है, लेकिन शर्त है कि ईडी और दूसरी एजेंसियां पीछे ना लगाएं।

Goa Polls 2022: संजय राउत बोले- BJP ने उत्पल पर्रिकर को बेइज्जत किया, अब बेईमानी और चरित्र के बीच लड़ाई होगी

कोरोना का कहर थमा नहीं: लेकिन महाराष्ट्र में सोमवार से खुलेंगे सभी स्कूल..उद्धव ठाकरे सरकार का बड़ा फैसला

राकेश टिकैत का समर्थन नहीं आशीर्वाद लेने पहुंचे संजय राउत, उद्धव ठाकरे से भी हुई बात

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh