बदले की आग में जब बंदरों ने 80 कुत्तों को मार डाला, तो ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #MonkeyVsDoge..देखिए मजेदार मीम्स

 एक अजीबोगरीब घटना महाराष्ट्र के बीड़ जिले के माजलगांव में घटी, जो लोगों को हैरान करने वाली थी। यहां बंदरों के एक समूह ने बदला लेने के चक्कर में गांव के करीब 80 कुत्तों के पिल्लों को मार डाला। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 19, 2021 1:53 PM IST / Updated: Dec 19 2021, 07:24 PM IST

बीड़ (महाराष्ट्र). कभी-कभी ऐसी घटनाएं देखने और सुनने को मिलती हैं जिन पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जात है। ऐसी ही एक अजीबोगरीब घटना महाराष्ट्र के बीड़ जिले के माजलगांव में घटी, जो लोगों को हैरान करने वाली थी। यहां बंदरों के एक समूह ने बदला लेने के चक्कर में गांव के करीब 80 कुत्तों के पिल्लों को मार डाला। 

बदले की आग में खूनी बने बंदर 
दरअसल, कुत्तों के पिल्लों को बंदरों के द्वारा मारने का सिलसिला करीब एक महीने से चल रहा है। बताया जाता है कि कुछ समय पहले आवारा कुत्तों ने एक नवजात बंदर को मौत के घाट उतार दिया था जिसके बाद बंदरों ने कुत्तों पर हमला करना शुरू कर दिया। जिसका परिणाम यह है कि अब गांव में एक भी कुत्ता नहीं बचा है। इस घटना को लेकर गांव में दहशत का माहौल है। बंदरों के इस आतंक के चलते गांव के बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक डरे हुए हैं। क्योंकि बंदर स्कूल जाने वाले बच्चों को भी निशाना बनाने लगे हैं। हालांकि  वन विभाग की टीम ने हमला करने वाले इन बंदरों को पकड लिया है।

Latest Videos

ट्विटर पर #MonkeyVsDoge ट्रेंड करने लगा
बता दें कि यह मामला इन दिनों पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी लोग इसको लेकर तरह-तरह के मजेदार मीम्स शेयर करने में लगे हुए हैं। जिसकी बदौलत ट्विटर पर #MonkeyVsDoge ट्रेंड करने लगा है। आइए देखते हैं लोगों ने ट्विटर पर जो मजेदार ट्वीट्स शेयर किए हैं...
 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

न हथियार न मिसाइल, कैसे एक झटके में पेजर ने हिज्बुल्ला को बनाया निशाना । Lebanon Pager Blast News
दुनिया के 10 सबसे महंगे FOOD, एक की कीमत है 30 लाख Kg
योगी राज में बेबस पुलिस, आखिर क्यों पटरी पर बैठ गए दारोगा जी? । Aligarh Police Viral Video
2nd AC में आधी रात महिला वकील ने काटा बवाल, वीडियो बनाते रहे TTE साब
बुलडोजर एक्शन पर लगी सुप्रीम रोक, कोर्ट ने दे दिया अल्टीमेटम । Supreme Court on Bulldozer Action