बेबसी की तस्वीर: जिंदा रहते पत्नी को कंधे पर लेकर निकला, फिर मौत के बाद शव को पीठ पे लादकर आगे बढ़ा

महाराष्ट्र के कई जिलों में पिछले दो-तीन दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है। बारिश अपना कहर इस कदर बरपा रही है कि कई जगहों पर भूस्खलन के कारण रास्ता बंद हो गए हैं। लोगों के आने-जाने का संपर्क कट गया है।

नंदुरबार. महाराष्ट्र के कई जिलों में पिछले दो-तीन दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है। बारिश अपना कहर इस कदर बरपा रही है कि कई जगहों पर भूस्खलन के कारण रास्ता बंद हो गए हैं। लोगों के आने-जाने का संपर्क कट गया है। कोई वाहन नहीं जा पा रहे हैं। इसी बीच नंदुरबार जिले से एक दिल को झकझोर देने वाली तस्वीर सामने आई है। जहां एक पति बेबसी में पत्नी को कंधे पर उठाकर चला रहा है।

पति ने जो किया वह बेहद मार्मिक था
दरअसल, यह मार्मिक तस्वीर नंदुरबार जिले के चांदसैली इलाके की है। जहां पर भारी बारिश का दौर जारी है। जिसके चलते सभी रास्ते बंद पड़े हैं। इसी बीच यहां के रहने वाले एक बुजुर्ग की पत्नी सिदलीबाई की अचानक तबीयत खराब हो गई। ऐसा कोई रास्ता नहीं बचा था जिससे वह पत्नी को इलाज के लिए जिला अस्पताल तक ले जा सकता। लेकिन इसके बाद भी पति ने जो किया वह बेहद मार्मिक था। 

Latest Videos

कंधे पर पत्नी को लेकर निकल पड़ा, लेकिन थम गईं सांसे
जब बारिश के चलते सभी रास्ते बंद हुए तो सिर्फ एक पगडंडी (कच्चा रास्ता) बचा हुआ था। युवक ने पत्नी को कंधे पर लादा और उसे अस्पताल पहुंचाने के लिए निकल पड़ा। किसी तरह वह आधी दूर तक पहुंचा, लेकिन देरी होने के चलते पत्नी की रास्ते में ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें-मिलिए धाकड़ दादी से..जो 72 साल की उम्र में गुंड़ों पर बरपा रहीं कहर, बहादुरी देखने खुद DGP घर पहुंचे

फिर शव को  कंधे पर रख वापस गांव लेकर आया
युवक काफी देर तक पत्नी का शव बीच सड़क पर रख बिलखता रहा। साथ सरकार और अपनी किस्मत को कोसता रहा। इसके इसके बाद फिर उसने दिल पर पत्थर रख वापस शव को कंधे पर रख अपने गांव लेकर आया।


यह भी पढ़ें-मार्मिक खबर: महिला ने FB पर CM को पोस्ट लिखकर फांसी लगाई, पीड़िता ने जो दर्द बयां कि वह शॉकिंग...
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?