- Home
- States
- Uttar Pradesh
- मार्मिक खबर: महिला ने FB पर CM को पोस्ट लिखकर फांसी लगाई, पीड़िता ने जो दर्द बयां कि वह शॉकिंग...
मार्मिक खबर: महिला ने FB पर CM को पोस्ट लिखकर फांसी लगाई, पीड़िता ने जो दर्द बयां कि वह शॉकिंग...
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, यह घटना हरदोई जिले के आजाद नगर की है। जहां रोली गुप्ता नाम की महिला ने अपने पड़ोसी से प्रताड़ित होकर रविवार की रात साड़ी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उसने कई बार पुलिस के पास जाकर मदद मांगी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद महिला ने मुख्यमंत्री के लिए फेसबुक पर पोस्ट लिखी। जिसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। अब इस मामले में आईजी जोन लखनऊ लक्ष्मी सिंह ने संज्ञान लिया है।आत्महत्या के मामले में दोषी पाए जाने पर आईजी ने थाना प्रभारी अमरजीत सिंह को निलंबित कर दिया है।
मृतका के पति मनोज गुप्ता ने बताया कि लवी नाम का युवक उसकी पत्नी को अक्सर प्रताड़ित करता था। उसकी प्रताड़ना से तंग आकर हमने अपना मकान छोड़कर दूसरे मोहल्ले में किराए का मकान ले लिया। जहां में पत्नी और बच्चों के साथ वह वहीं रहने लगा। लेकिन वह वहां आकर भी उसे प्रताड़ित करने लगा।
हरदोई. उत्तर प्रदेश हरदोई जिला से एक दुखद घटना सामने आई है। जहां एक महिला इंसाफ मांगते-मांगते थक गई, लेकिन उसे न्याय नहीं मिला। आखिर में उसने दुखी होकर फांसी लगाकर जान दे दी। युवती ने मरने से पहले फेसबुक पर एक इमोशनल पोस्ट डालकर लोगों से मदद की अपील की थी। यह मार्मिक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पढ़िए महिला का भावुक पत्र..जो सभी को दुखी करने वाला है...
महिला ने आगे लिखा- लवी के साथ उसके पिता और मां मीरा देवी ने मुझे डंडो से खूब मारा, मेरे बाल नोच नोच के खूब मारा पटक पटक के मेरे गले का लॉकेट कान के बाले नो च मेरे दो मोबाइल एंड्राइड और 90 हजार नगदी अपने साथ ले गए मेरे कपड़े फाड़ के दुपट्टा भी साथ ले गए और बच्चों को रूम में बंद कर दिया था। उन लोगों ने मुझे और मेरे छोटे बेटे को बहुत मारा मुझे बहुत मारा और बोले मेरे खिलाफ कुछ भी करवाया पूरे परिवार को गोली से मार देंगे।
जब मेरे पति बाहर से आए, तो मैंने सब कुछ बताया। इसके बाद हम लोग पुलिस थाने गए। मेरे साथ पहले भी ऐसा सब कुछ घटित हो चुका है। उसकी एफआईआर भी मैंने लिखवाई थी, लेकिन हल कुछ नहीं निकला। अगर मुझे या मेरे परिवार को कुछ हुआ तो इसकी जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ सरकार की होगी। प्लीज हेल्प मी सर, मेरे साथ न्याय किया जाए। मेरा जो भी नुकसान हुआ है उसकी भरपाई की जाए। मेरे प्रिय भाइयों-बहनों, जिसको मेरी पोस्ट मिले, प्लीज उसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। अपराधियों को सजा मिलनी चाहिए।