महाराष्ट्र विधानसभा सत्र पर संकट, 10 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले, राज्य में ओमिक्रॉन केस भी सबसे ज्यादा

Published : Dec 22, 2021, 10:55 AM IST
महाराष्ट्र विधानसभा सत्र पर संकट, 10 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले, राज्य में ओमिक्रॉन केस भी सबसे ज्यादा

सार

महाराष्ट्र में विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले करीब 3500 लोगों का टेस्ट किया गया था, इन सैंपलों की जीनोम सीक्वेंसिंग का फैसला अभी लिया जाना है। मंगलवार को महाराष्ट्र में कोरोनावायरस संक्रमण (Coronavirus) के 825 नए केस सामने आए थे, जिनमें ओमिक्रॉन के 11 मामले भी शामिल हैं। इसके अलावा संक्रमण के चलते 14 लोगों की मौत हो गई। 

मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Assembly Session) पर संकट के बादल छा गए हैं। यहां सत्र से कुछ घंटे पहले आरटीपीसीआर (RTPCR) टेस्ट में 8 पुलिसवालों समेत 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें दो लोग विधानमंडल के कर्मचारी हैं। वहीं, महाराष्ट्र में अब तक ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा 65 केस दर्ज किए गए हैं। दिल्ली (Delhi) में अब तक 54 लोग इस खतरनाक वेरिएंट की चपेट में आ गए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने लोगों से नए साल पर इकट्ठा होकर जश्न ना मनाने की अपील की है।

जानकारी के अनुसार, सत्र शुरू होने से पहले करीब 3500 लोगों का टेस्ट किया गया था, इन सैंपलों की जीनोम सीक्वेंसिंग का फैसला अभी लिया जाना है। मंगलवार को महाराष्ट्र में कोरोनावायरस संक्रमण (Coronavirus) के 825 नए केस सामने आए थे, जिनमें ओमिक्रॉन के 11 मामले भी शामिल हैं। इसके अलावा संक्रमण के चलते 14 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 66 लाख 50 हजार 965 हो गई है। मरने वालों की संख्या एक लाख 41 हजार 367 तक पहुंच गई है। सोमवार को राज्य में संक्रमण के 544 नए केस सामने आए थे, लेकिन ओमिक्रॉन का कोई केस नहीं आया था, इसके अलावा चार रोगियों की मौत हुई थी, जो 1 अप्रैल 2020 के बाद से सबसे कम थी।

राज्य में ओमिक्रॉन के 65 केस दर्ज
ओमिक्रॉन (Omicron) के मंगलवार को 11 नए केस सामने आए, जिसके बाद कोरोनावायरस संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 65 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में 11 और लोग कोरोनावायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं। मुंबई हवाई अड्डे पर जांच के दौरान 8 लोग कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित पाए गए, जबकि नवी मुंबई, पिंपरी-चिंचवाड़ और उस्मानाबाद में एक-एक व्यक्ति में कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट की पुष्टि की गई।

मुंबई में  31 दिसंबर तक धारा 144 लागू
क्रिसमस नजदीक है और साल 2021 खत्म होने वाला है। कोरोना के डर के हटने से बाजारों में रौनक है। लोग घूमने निकले हैं, लेकिन कोरोना प्रोटोकॉल्स में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का कोई पालन नहीं कर रहा है। मुंबई में धारा 144 के बाद भी बेपरवाह लोगों की भीड़ सड़कों और बाजारों में दिख रही है। मुंबई में महीने के अंत यानी 31 दिसंबर तक धारा 144 लगाई है। सरकार की तरफ से ये सख्त निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी व्यक्ति अगर सरकारी नियमों की अवहेलना करते पाया गया तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

Round-up 2021 : इस साल की 10 तस्वीरें, किसी ने गुदगुदाया तो किसी ने इमोशनल किया, कुछ दे गईं जिंदगी की बड़ी सीख

दुखद घटना: खाना खाकर घर के दरवाजे पर खड़ीं थीं दो बहनें, तभी दोनों को एक साथ मिली भयानक मौत

महाराष्ट्र के मंत्री के बिगड़े बोल: कहा-'हेमा मालिनी के गाल जैसी चिकनी सड़क नहीं दिखीं तो इस्तीफा दे दूंगा'

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Mumbai Crime: बेटी पर बरपा बेरोजगार पिता का कहर, बचाने दौड़ी मां को भी नहीं छोड़ा
TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी