Corona संक्रमण बढ़ने पर महाराष्ट्र में लगी सख्त पाबंदियां, 15 फरवरी तक स्कूल बंद

राज्य में कोरोना संक्रमण की बढ़ी रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने कई और सख्त पाबंदियां लगा दी है। नए प्रतिबंधों के अनुसार रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक 5 या इससे अधिक लोग समूहों में आवाजाही नहीं पाएंगे। स्कूलों को 15 फरवरी तक बंद कर दिया गया है।

मुंबई। महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना के 41,434 नए मरीज मिले हैं। वहीं, कोरोना के 13 मरीजों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना संक्रमण की बढ़ी रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने कई और सख्त पाबंदियां लगा दी है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि मैं दोहराता हूं कि हम अनावश्यक भीड़ कम करना चाहते हैं, लेकिन कोई तालाबंदी नहीं करना चाहते हैं। कोई भी प्रतिबंध तब तक प्रभावी नहीं होगा जब तक कि हम सभी COVID प्रोटोकॉल का पालन नहीं करते।

नए प्रतिबंधों के अनुसार रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक 5 या इससे अधिक लोग समूहों में आवाजाही नहीं पाएंगे। स्कूलों को 15 फरवरी तक बंद कर दिया गया है। आवश्यक कार्यों के अलावा रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक घर से बाहर निकलने पर रोक रहेगी। सरकारी ऑफिस में विभाग प्रमुख की अनुमति के बिना किसी विजिटर को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। दफ्तरों में 50 फीसदी कर्मचारी काम करेंगे।  

Latest Videos

रात 11 बजे से नाइट कर्फ्यू
नए गाइडलाइन के अनुसार रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक सिर्फ जरूरी काम के लिए लोग घरों से बाहर निकल सकेंगे। स्कूल-कॉलेज 15 फरवरी तक बंद रहेंगे। जबकि स्वीमिंग पूल, जिम, स्पा, वेलनेस सेंटर और ब्यूटी सैलून भी पूरी तरह बंद रहेंगे। एंटरटेनमेंट पार्क, जू, म्यूजियम और किले भी पूरी तरह बंद रहेंगे।

विवाह समारोह, सामाजिक और राजनीतिक कार्यक्रमों में 50 लोग शामिल हो सकेंगे। अंतिम संस्कार में केवल 20 लोग शामिल हो सकेंगे। निजी कार्यालय, हेयर कटिंग सेंटर, थिएटर, शॉपिंग मॉल, मार्केट कांप्लेक्स 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे और कोरोना की दोनों खुराक ले चुके लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा। होटल और रेस्टोरेंट रात 10 बजे तक की खुले रह सकेंगे। मैदान और उद्यान, पर्यटन स्थल पूरी तरह बंद रहेंगे। मॉल नाट्यगृह, सिनेमाघर, हेयर कटिंग सेंटर, शॉपिंग मॉल, मार्केट कांप्लेक्स, रेस्टोरेंट और निजी कार्यालय 50 फीसदी क्षमता से चलेंगे।

 

ये भी पढ़ें

संसद भवन में काम करने वाले 400 से अधिक लोग कोरोना संक्रमित, देश में 1.41 लाख नए मरीज मिले

Bharat Biotech का दावा, कोरोना से लंबे समय तक रक्षा करता है COVAXIN का बूस्टर डोज, नहीं कोई नुकसान

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts