Mamata Banerjee ने शरद पवार से की बात, Nawab Malik की गिरफ्तारी के बाद जताया समर्थन

नवाब मलिक की गिरफ्तारी के मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने शरद पवार से बात की और अपना समर्थन व्यक्त किया है।

कोलकाता। एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए जाने के मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। इस मामले में विपक्षी दल भाजपा के खिलाफ एकजुट हो रहे हैं। इसी क्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने ममता बनर्जी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार से बात की और अपना समर्थन व्यक्त किया। 

ममता बनर्जी ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) से संबंध रखने और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में नवाब मलिक की गिरफ्तारी के मामले में एनसीपी के प्रति समर्थन व्यक्त किया। बता दें कि बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय ने एनसीपी नेता मलिक को दाऊद इब्राहिम की गतिविधियों से जुड़ी मनी-लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया था। इस बीच, पार्टी अध्यक्ष शरद पवार के आवास पर राकांपा नेताओं की बैठक संपन्न हुई। पार्टी नेता नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद पवार ने बैठक बुलाई थी। 

Latest Videos

कांग्रेस मलिक के साथ 
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के सभी दलों से एकजुट होकर मलिक के समर्थन में केंद्र सरकार के खिलाफ लड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा है कि इस संघर्ष में कांग्रेस पार्टी मलिक के साथ है। हम केंद्र में सत्ता के नशे में धुत भाजपा सरकार के दमन के इस तरह के कृत्यों से सामूहिक रूप से लड़ेंगे। यह सब महाराष्ट्र को बदनाम करने और राज्य में सत्ता हासिल करने के लिए किया जा रहा है। इस राज्य के लोग सब कुछ देख रहे हैं और वे उन्हें सबक सिखाएंगे।

यह भी पढ़ें- कभी कबाड़ का काम करते थे नवाब मलिक, आज हैं इतने करोड़ के मालिक, कैसा है उनका सियासी सफर..जानिए सब सीक्रेट

क्या है मामला?
एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक को मंगलवार को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया। उनसे ईडी ने करीब 8 घंटे तक पूछताछ की। कई सवालों के जवाब नवाब मलिक के पास नहीं थे। नवंबर 2021 में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने आरोप लगाए थे कि मलिक ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जमीनें खरीदी हैं। उन्होंने दावा किया था कि प्रॉपर्टी मुंबई धमाके में शामिल रहे आरोपियों की है।

यह भी पढ़ें- 3 मार्च तक ED की कस्टडी में रहेंगे Nawab Malik, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से संबंध के लगे हैं आरोप

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Saharanpur में क्यों सड़क पर उतरे मुस्लिम युवा? पुलिस ने दौड़ा-दौड़कर भांजी लाठी
Loksabha में Rahul Gandhi और Rajyasabha में Mallikarjun Kharge ने उठाया एक ही मुद्दा
राज्यसभा में JP Nadda ने की गजब डिमांड, ठहाके लगाने लगा पूरा विपक्ष
प्रोटेस्ट के दौरान भरभराकर गिरा मंच, हाथ-पैर तुड़वा बैठे दर्जनों कांग्रेसी नेता-कहां हो गया यह कांड
'चुनाव आयोग के आर्शीवाद से बनी सरकार' Aditya Thackeray ने की डिमांड