मुंबई में स्मगलर से मिले दुर्लभ प्रजाति 'इंडियन स्टार' 20 कछुए, इनकी कीमत लाखों में है

यहां के पश्चिमी उपनगर बोरीवली में 20 दुर्लभ भारतीय स्टार कछुओं की तस्करी करने के आरोप में 33 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। गुप्त सूचना(tip-off) के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया और सोमवार को गणपत पाटिल नगर इलाके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 

मुंबई(Mumba). यहां के पश्चिमी उपनगर बोरीवली में 20 दुर्लभ भारतीय स्टार कछुओं( rare Indian star tortoises) की तस्करी करने के आरोप में 33 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। MHB थाने के एक अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना(tip-off) के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया और सोमवार को गणपत पाटिल नगर इलाके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पढ़िए पूरी डिटेल्स...


पुलिस अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति के पास से कम से कम 20 भारतीय स्टार कछुए जब्त किए गए, जिनकी कीमत 3.5 लाख रुपये है। अधिकारी ने कहा कि आरोपी को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम(sections of the Wildlife Protection Act ) की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। अब यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि आरोपी ने कछुओं( reptile) को कहां से निकाला और अपने ग्राहक को कैसे ट्रैक किया?

Latest Videos

पुलिस ने बताया कि MHB कॉलोनी थाने की सीमा में स्टार बैक प्रजाति का एक दुर्लभ कछुआ( rare tortoise of star back species) बिक्री के लिए आ रहे हैं। इसकी गुप्त सूचना मिलने के बाद उन्होंने आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान 33 वर्षीय नदीम शेख के रूप में हुई है। उसे गणपत पाटिल नगर से पीएसआई डॉ. दीपक हिंदे ने पकड़ा।


वन्यजीव संरक्षण अधिनियम,1972 के तहत स्टार नस्ल के कछुओं को संरक्षण प्राप्त है। इंडियन स्टार टोर्टोइज (Indian Star Tortoise) या जियोकेलोन एलिगांस (Geochelone elegans) उन सरीसृपों में से एक है जिनका व्यापार करना और घरों में रखना दोनों ही गैर कानूनी है। भारतीय स्टार कछुए 10 इंच तक बढ़ सकते हैं। ये ज्यादातर शाकाहारी होते हैं। ये घास, फल, फूल, और पौधों की पत्तियां खाकर जीवित रहते हैं। इनकी खूबसूरत पीली और काली ढाल पर तारे की आकृति और पिरामिड जैसे डिजाइन देखने को मिलती है। दअसल, भारतीय स्टार कछुए अपनी खूबसूरती के चलते स्मगलिंग होते हैं। बड़े लोग इन्हें घरों में पालने के लिए इनकी अच्छी खासी कीमत तक देने को तैयार होते हैं। वहीं, लोगों ने भ्रम बनाया हुआ है कि कछुए पालने से भाग्य बदल जाता है। इसी की वजह से इनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारी मांग है।

यह भी पढ़ें
OMG: दुनिया के सबसे बड़े मैंग्रोव फॉरेस्ट का यह हाल, कोई नहीं जानता कितने बाघों की इस तरह खालें खींच ली गईं
'ट्रेजेडी किंग' दिलीप कुमार के 128 साल पुराने पुश्तैनी घर के साथ पाकिस्तान में ट्रेजेडी, भूतिया जगह दिखने लगा

 

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल