
पुणे। शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने देश में मौजूद कई समस्याओं के लिए पीएम को जिम्मेदार बताया। राउत ने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी अपना अहंकार छोड़ देते हैं तो कई समस्यों का हल हो सकता है। पुणे में डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर सांस्कृतिक भवन के उद्घाटन के मौके पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने यह बयान दिया।
नरेंद्र मोदी को बताना चाहिए यह बात
संजय राउत ने कहा कि गौतम बुद्ध का केवल एक ही संदेश ध्यान में रखना चाहिए और वह है अहंकार को छोड़ना। जिन लोगों ने अपना अहंकार छोड़ दिया है वे (जीवन में) विजयी हो गए हैं, लेकिन कुछ लोग अहंकार का पोषण करते हैं। अहंकार को अलग कर दिया जाए तो कई ऐसे मुद्दे जिनसे समाज, राज्य और देश त्रस्त है उनका समाधान हो सकता है। किसी को यह नरेंद्र मोदी को बताना चाहिए।
शिवसेना लगाएगी लाउडस्पीकर
महाराष्ट्र में विभिन्न नगर निगमों के आगामी चुनावों के बारे में बोलते हुए राउत ने हनुमान चालीसा का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हनुमान चालीसा का पाठ किया जाना चाहिए, लेकिन लोगों की समस्याएं भी महत्वपूर्ण हैं। शिवसेना के पार्षद लोगों से संबंधित कई बुनियादी मुद्दों को हल करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन हमने लाउडस्पीकर पर इसकी घोषणा नहीं की। लेकिन इस बार हम लाउडस्पीकर भी लगाएंगे, जिससे लोगों को पता चलेगा कि शिवसेना ने क्या किया है।
यह भी पढ़ें- Sidhu Moose Wala Murder: एक और गैंगस्टर का नाम आया सामने, अमृतसर जेल से किया था गाड़ियों का इंतजाम
बता दें कि नगर निगमों के चुनाव से पहले भाजपा और शिवसेना आमने-सामने है। निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति निर्दलीय विधायक रवि राणा ने हनुमान चालीसा के पाठ को लेकर पिछले काफी समय से महाराष्ट्र की राजनीति को गर्म कर रखा है। शिवसेना ने रणा दंपति पर भाजपा के साथ मिले होने का आरोप लगाया है। दूसरी ओर महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतारने की मांग कर रहे हैं। शिवसेना का आरोप है कि बीजेपी उनके खिलाफ राज ठाकरे का इस्तेमाल कर रही है।
यह भी पढ़ें- राकेश टिकैत को स्याही से नहलाने वाला बहा चुका है इंसानी खून, इस वजह से आया था जेल से बाहर
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।