
मुंबई. महाराष्ट्र के ग्रामीण क्षेत्रों में किस तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं हैं, उसकी एक गंभीर तस्वीर सामने आई है। ऐसा एक मामला सामने आया है जिसने यहां के हेल्थ विभाग की पोल खोलकर दी है।, जहां एक प्रग्नेंट मराठी एक्ट्रेस को समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण नवजात शिशु समेत उनकी मौत हो गई।
परिजन बोले-अगर एंबूलेंस मिल जाती तो जिंदा होती पूजा
दरअसल, ये घटना मंगलवार का है। जो महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में सामने आई है। 25 वर्षीय एक्ट्रेस पूजा झुंजर के परिजनों का कहना है कि अगर समय पर एंबूलेंस मिल जाती तो आज हमारी बेटी जिंदा होती। उन्होंने बताया कि पूजा की डिलीवरी के बाद हालत ज्यादा बिगड़ गई थी। उसे जल्द से जल्द अस्पताल में भर्ती कराना था।
रात दो बजे होने लगा था दर्द
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पूजा को सोमवार रात 2 बजे दर्द होने की वजह से उसको गोरेगांव के एक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया था। लेकिन वहां पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने कहा-महिला को जल्द से जल्द हिंगोली के सिविल हॉस्पिटल ले जाओ। क्योंकि यहां इलाज की सारी व्यवस्ताएं हिंगोली यहां से करीब 40 किलोमीटर की दूरी पर है।
दो फिल्मों में कर चुकी हैं एक्टिंग
परिजन पूजा को सिविल अस्पताल ले जाने के लिए लंबे समय तक एंबूलेंस तलाशते रहे। फिर काफी वक्त गुजर जाने के बाद हमने एक प्राइवेट एंबुलेंस की व्यवस्था की। मगर हम उसको ज्यादा दूर नहीं ले सके और उसने आधे रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बता दें की पूजा मराठी फिल्मों की एक्ट्रेस थीं। उन्होंने दो फिल्मों में अभिनय किया था। फिलहाल वह डिलीवरी की वजह से ब्रेक पर थीं।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।