वड़ापाव बेचते-बेचते बने MLA, ये हैं महाराष्ट्र विधानसभा में सबसे 'गरीब विधायक'

चुनावी हलफनामें के अनुसार विनोद निकोल की संपत्ति मात्र 52 हजार 82 रूपए बताई गई है। बावजूद इसके उन्होंने 72,068 वोट के साथ भाजपा के मौजूदा विधायक पास्कल धनारे को हराया था। 

मुंबई. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एक बेहद गरीब शख्स जीतकर विधायक बने हैं। सड़कों पर कभी रेहड़ी लगाकार वड़ापाव बेचने वाले इस शख्स ने 2019 में हुए विधानसभा चुनाव लड़े थे। 

माकपा के 43 वर्षीय विनोद निकोल महाराष्ट्र के 288 नव-निर्वाचित विधायकों में 'सबसे गरीब' हैं। पहले वह कभी पालघर जिले के दहानु के आदिवासी इलाके में 'वड़ापाव' बेचा करते थे। अब, वह महाराष्ट्र के विधान भवन में एक एमएलए के तौर पर अपनी मजबूत पहचान बना चुके हैं।

Latest Videos

संपत्ति मात्र 50 हजार

चुनावी हलफनामें के अनुसार विनोद निकोल की संपत्ति मात्र 52 हजार 82 रूपए बताई गई है जबकि इस विधानसभा चुनाव में करोड़पति उम्मीदवार की चर्चा रही। बावजूद इसके उन्होंने 72,068 वोट के साथ भाजपा के मौजूदा विधायक पास्कल धनारे को हराया था। धनारे को मात्र 67,326 वोट मिले थे। निकोल ने 4,742 वोटों के इस भारी अंतर के साथ जीत दर्ज की थी।

कुपोषण के खिलाफ छेड़ी लड़ाई

निकोल ने मीडिया से बातचीत में क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं पर बात की। उन्होंने नए विधायकों के शपथ ग्रहण से पहले ही बुनियादी चीजों पर काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने कहा-  "यहां बेसिक जरूरतों सहित मेडिकल सुविधाओं के मुद्दे हैं। हमारे जिले में सहित आस-पास के क्षेत्रों में कुपोषण है। मैंने पहले ही काम करना शुरू कर दिया है। मैंने इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए डॉक्टरों की एक बैठक की थी।"

निकोल सीपीआई (एम) महाराष्ट्र राज्य समिति के सदस्य हैं और 2005 से पिछले 15 वर्षों से पार्टी के फुल टाइम कार्यकर्ता हैं। वह सीटू (CITU) के राज्य सचिव और ठाणे-पालघर जिला सचिव हैं और डीएफआई के सदस्य हैं। वह डीवाईएफआई राज्य समिति के सदस्य भी रहे। 

कभी मिलते थे 500 रूपये 

निकोल ने बताया, "एक फुल-टाइमर कार्यकर्ता के तौर पर मैं 2005 में आंदोलन में शामिल हुआ था। मुझे 500 रुपये मिलते थे और अब मुझे 5,000 रुपये मिलते हैं।" उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी बबीता, जो एक आश्रम शाला सेविका हैं को भी 2,000 रुपये मिलते हैं। दंपति के दो बच्चे हैं। "हम सभी अपने माता-पिता के साथ रहते हैं और हमारे पास जमीन का एक छोटा सा टुकड़ा भी है। 

किसानों के लिए लड़ा आंदोलन

अखिल भारतीय किसान सभा के अध्यक्ष और माकपा की केंद्रीय समिति के सदस्य डॉ अशोक धवाले ने कहा- निकोल उन 40,000 किसानों में शामिल हैं, जिन्होंने मार्च में नासिक से मुंबई तक (AIKS) के नेतृत्व वाले किसान लॉन्ग मार्च के पूरे 200 किलोमीटर के रास्ते पर पैदल यात्रा की थी।

निकोल ने कहा कि वन अधिकार अधिनियम का कार्यान्वयन उनका एजेंडा है, " वन अधिकार से जुड़े इस मुद्दे को मैं विधानसभा में उठाऊंगा," उन्होंने कहा कि उनके पिता खेत मजदूर के रूप में काम करते थे। आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण उन्हें घर और पढ़ाई दौोनों छोड़नी पड़ी। गुजारे के लिए वह सड़कों पर वड़ा पाव बेचा करते थे। पर अब वह क्षेत्र में गरीबों के लिए काम करेंगे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh