मदर्स डे पर ऐसा भी नजारा: कोरोना से मां की मौत, देखने तक नहीं आया बेटा, दूसरों ने किया अंतिम संस्कार

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान 48,401 नए संक्रमित मिले, 60,226 मरीज ठीक हुए और 572 की मौत हो गई। अब कुल 6 लाख 15 हजार 783 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में अब तक 2.94 करोड़ सेम्पल्स की जांच की जा चुकी है। इनमें 44.07 लाख लोग संक्रमित पाए गए हैं। 

महाराष्ट्र (Maharashtra) । कोरोना के बढ़ते संक्रमण से लोग भयजदा है। इसी बीच एक शर्मनाक तस्वीर मदर डे पर सामने आई, जो अकोला नगर निगम क्षेत्र की बताई जा रही है। जहां एक बेटा कोरोना से संक्रमित मां की मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार करना तो दूर अंतिम दर्शन तक करने नहीं आया। ऐसे में नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने कोविड के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए महिला का अंतिम संस्कार खुद किया। साथ ही जलती चिता को प्रणाम कर बोल पड़े अब ऐसा दिन न देखने को मिले।

यह है पूरा मामला
कोरोना के चलते एक महिला का निधन हो गया। अंतिम संस्कार करने के लिए प्रशासन की ओर से उसके बेटे को बार-बार संदेश भेजा गया। लेकिन, कोरोना से संक्रमित होने की भय से अपनी मां का अंतिम संस्कार करने नहीं पहुंचा। ऐसे में अकोला में नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी प्रशांत राजुरकर ने महिला की चिता को मुखाग्नि दी। जिनकी इस घटना के बाद हर तरफ तारीफ हो रही है। 

Latest Videos

24 घंटे में 572 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान 48,401 नए संक्रमित मिले, 60,226 मरीज ठीक हुए और 572 की मौत हो गई। अब कुल 6 लाख 15 हजार 783 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में अब तक 2.94 करोड़ सेम्पल्स की जांच की जा चुकी है। इनमें 44.07 लाख लोग संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, सिर्फ मुंबई की बात करें तो बीते 24 घंटे में यहां 2,395 नए मामले सामने आए। 13,868 मरीज ठीक हुए और 68 की मौत हो गई। यहां अब तक 6.76 लाख लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं जबकि 13,781 लोगों ने जान गंवाई है। अभी यहां 51,165 मरीजों का इलाज चल रहा है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: शपथ ग्रहण समारोह | रांची, झारखंड
जेल से छूटा कैदी और करने लगा ब्रेक डांस, देखें आजाद होने की ये खुशी #Shorts
अमित शाह के घर से चंद किमी दूर भी सेफ नहीं लोग, Arvind Kejriwal ने जारी किया मैप और जमकर बरसे
बीच में छोड़ी पढ़ाई और हार गए पहला ही चुनाव,अब चौथी बार सीएम बने हेमंत सोरेन । Hemant Soren Oath
महाराष्ट्र: शिंदे बोले- BJP का मुख्यमंत्री मंजूर, सरकार बनाने में कोई बाधा नहीं