बॉलीवुड दबंग सलमान खान की सुरक्षा बढ़ी : मूसेवाला मर्डर के बाद वो सीक्रेट इंटेल जिससे अलर्ट हुई मुंबई पुलिस

सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ही ली है। गैंगस्टर शाहरूख ने इस हत्याकांड की साजिश कबूली है। पुलिस को उसने बताया कि लॉरेंस और गोल्डी बराड़ मूसेवाला को मारने की साजिश कर रहे हैं। पहले उसे ही सुपारी दी गई थी। 

मुंबई :  पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) के मर्डर के बाद बॉलीवुड के दबंग सलमान खान (Salman Khan) सुरक्षा के कड़े घेरे में रहेंगे। मुंबई पुलिस ने एक सीक्रेट इंटेल के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है। अब सलमान जहां भी जाएंगे उनके साथ उनकी प्राइवेट सिक्योरिटी तो रहेगी ही, साथ ही मुंबई पुलिस के आधा दर्जन जवान भी उनके साथ रहेंगे। बता दें कि मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले लॉरेंस गैंग ने ही कुछ साल पहले सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। इसी को देखते हुए उनकी सिक्योरिटी को बढ़ाया गया है।
 
मुंबई पुलिस ने दी जानकारी
मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया, मूसेवाला की हत्या के बाद हमने सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस के जवान उनके अपार्टमेंट के आसपास हर वक्त मौजूद रहेंगे। ताकि लॉरेंस गैंग किसी तरह की कोई अप्रिय घटना को अंजाम न दे सके। आला अफसर भी इसको लेकर लगातार इनपुट ले रहे हैं। पुलिस पूरी तरह अलर्ट है।

सलमान खान को क्यों दी थी धमकी
सलमान खान पर काले हिरण की हत्या का आरोप है। राजस्थान का विश्नोई समाज काले हिरण की पूजा करता है। सलमान के खिलाफ केस भी विश्नोई समाज ही लड़ रहा है। लॉरेंस बिश्नोई (Lauren Bishnoi) भी इसी समाज से आता है। यही कारण है कि उसने सलमान खान की हत्या का प्लान बनाया था। साल 2018 में जब सलमान खान इसी मामले की सुनवाई के लिए जोधपुर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ग्रामीण न्यायालय में पेश हुए थे। तब बिश्नोई ने उन्हें धमकी देते हुए कहा था कि उन्हें जोधपुर में जान से मार दिया जाएगा।

Latest Videos

गैलेक्सी अपार्टमेंट की रेकी 
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को मारने की पूरी प्लानिंग बना ली थी। उसी के गैंग के मेंबर संपत नेहरा ने अभिनेता के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट की रेकी की थी। हालांकि वह अपने मंसूबे में सफल नहीं हो पाया था। वह वारदात को अंजाम देता, उससे पहले ही हरियाणा पुलिस की एक टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसकी पूरी प्लानिंग फेल हो गई।

फिल्म रेडी की शूटिंग पर मर्डर का प्लान
इसके बाद फिल्म रेडी की शूटिंग के दौरान लॉरेंस अपने गुर्गों के साथ सलमान खान को मारने की योजना बना ली थी। बताया जाता है कि तब सबकुछ एकदम रेडी था लेकिन ऐन वक्त पर सिर्फ इसलिए वह सफल नहीं हो पाया क्योंकि उसे हथियार नहीं मिल सके। अब जब सिद्धू मूसेवाला की हत्या में उसका नाम आया है तो फिर से सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है ताकि यह गैंग किसी तरह की हरकत न कर सके।

इसे भी पढ़ें
ये है वो खतरनाक गैंगस्टर जो सलमान खान को भी दे चुका है जान से मारने की धमकी, अब मूसेवाला की हत्या के आरोप

सिद्धू मूसेवाला के डॉग शेरु-बघीरा ने छोड़ा खाना-पीना, बेजुबान भी मायूस...देखिए भावुक कर देने वाला ये वीडियो

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts