20 रुपए की इडली के रेट को लेकर ग्राहक से विवाद, दुकानदार की मौत

Published : Feb 07, 2021, 01:09 PM IST
20 रुपए की इडली के रेट को लेकर ग्राहक से विवाद, दुकानदार की मौत

सार

आसपास के लोगों ने वीरेंद्र अमृतलाल को नजदीकी अस्पताल में ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, अब मुंबई पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए मौका-ए-वारदात पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। 

मुंबई (Maharashtra() ।  20 रुपए की इडली को लेकर हुए विवाद में दुकानदार की मौत हो गई। वहीं, घटना के बाद ग्राहक फरार हो गए। फिलहाल, पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। खबर है कि पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ किया, मगर उसे सुराग नहीं लगा है। यह घटना मुंबई के मीरा रोड की है।

यह है पूरा मामला
वीरेंद्र अमृतलाल यादव इडली बेचने का काम करता था। वो शुक्रवार को ग्राहकों को इडली परोस रहा था। इसी दौरान एक ग्राहक से 20 रुपए की इडली के दाम को लेकर उसका कहासुनी हो गई। बताते हैं कि दोनों में बात धक्का-मुक्की तक पहुंच गई। आरोप है कि दो ग्राहकों ने इडली विक्रेता वीरेंद्र अमृतलाल यादव को धक्का दे दिया, जिससे वो जमीन पर गिर पड़ा और उसके सिर में चोट लग गई। वहीं, ग्राहक इसके बाद भाग खड़े हुए।

सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही पुलिस
आसपास के लोगों ने वीरेंद्र अमृतलाल को नजदीकी अस्पताल में ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, अब मुंबई पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए मौका-ए-वारदात पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। 

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल का 90 साल की उम्र में निधन, जानिए उनका राजनीतिक सफर
गोवा रोमियो लेन नाइट क्लब विवाद: मुंबई की टूरिस्ट वैभवी ने बयां किया डरावना अनुभव