महाराष्ट्र हनुमान चालीसा विवाद : 10वें दिन भी सांसद नवनीत राणा को नहीं मिली राहत, अब एक और तारीख मिली

राणा दंपति पर IPC की धारा 124-A के तहत राजद्रोह का केस लगाया गया है। इसके साथ ही उन पर कुछ छह मामलों में केस दर्ज किया गया है। जिसमें सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और पुलिसकर्मियों से बदसलूकी का आरोप भी लगाया गया है। 

Asianet News Hindi | Published : May 2, 2022 12:41 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र (Maharashtra) हनुमान चालीसा विवाद नवनीत राणा (Navneet Rana) और उनके विधायक पति रवि राणा (Ravi Rana) को 10वें दिन भी जमानत नहीं मिल पाई है। सोमवार को हुई सुनवाई के बाद कोर्ट ने अब फैसले के लिए बुधवार का समय तय किया है। जानकारी के मुताबिक, आज हुई सुनवाई में पूरा ऑर्डर नहीं लिखा जा सका है और मंगलवार को ईद होने के चलते कोर्ट बंद रहेगा। ऐसे में फैसले की तारीफ चार मई तय की गई है। अब इसी दिन पता चलेगा कि राणा दंपति को बेल मिलेगी या फिर उन्हें और इंतजार करना पड़ेगा।

30 अप्रैल को नहीं मिली थी राहत
इससे पहले शनिवार को राणा दंपति को कोर्ट ने जमानत नहीं दी थी। तब कोर्ट ने सोमवार को फैसला सुनाने को कहा था। शनिवार को  राणा दंपति के वकील ने कोर्ट में कहा कि दोनों पति-पत्नी जनता द्वारा चुने हुए नेता हैं। वे कहीं भागेंगे नहीं, इसलिए उन्हें जमानत मिलनी चाहिए। दोनों की एक आठ साल की बेटी है। इस दंपति पर कुछ शर्तें लगाई जा सकती हैं लेकिन उनको बाहर बेल मिलनी चाहिए। इसके साथ ही अदालत में कई और तर्क भी रखे गए। 

Latest Videos

पुलिस ने राजद्रोह को बताया उचित
इससे पहले 29 अप्रैल को हुई सुनवाई में मुंबई पुलिस ने कोर्ट को बताया कि राणा दंपति पर लगाई गई राजद्रोह की धारा गलत नहीं है क्योंकि इन्होंने राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के कारण चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने का काम किया है। ऐसा करने के पीछे उनका मकसद था सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को हिंदू विरोधी साबित करना। था खार पुलिस ने कोर्ट से जमानत न देने की अपील की थी।

क्यों जेल में राणा दंपति
बात 23 अप्रैल की है जब सासंद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा ने मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया। उन्होंने बाद में यह फैसला वापस ले लिया लेकिन इसके बाद हजारों की संख्या में शिवसैनिक वहां जमा हो गए। इसके बाद पुलिस ने राणा दंपति को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले मुंबई पुलिस की मांग और अदालत में ज्यादा पेंडिंग केस होने के कारण उनकी जमानत पर सुनवाई 29 अप्रैल तक टाल दी गई थी। 

इसे भी पढ़ें-'सांसद नवनीत को स्पोंडिलोसिस की समस्या, अगर हालत बिगड़ी तो जेल प्रशासन होगा जिम्मेदार', वकील की चिट्ठी

इसे भी पढ़ें-महाराष्ट्र हनुमान चालीसा विवाद : सांसद नवनीत राणा को आज भी नहीं मिली जमानत, अब इस दिन आएगा फैसला

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा