शरद पवार से पंगा पड़ा महंगा! 14 दिन तक जेल में रहेगी मराठी एक्ट्रेस केतकी चितले

Published : May 18, 2022, 02:52 PM ISTUpdated : May 18, 2022, 07:01 PM IST
शरद पवार से पंगा पड़ा महंगा! 14 दिन तक जेल में रहेगी मराठी एक्ट्रेस केतकी चितले

सार

सोशल मीडिया पर केतकी ने एक कविता पोस्ट की। इसमें उन्होंने लिखा, 'नरक इंतजार कर रहा है और आप ब्राह्मणों से नफरत करते हैं।'  जिसे शरद पवार की ओर इशारा माना गया है। पुलिस ने IPC की धारा 500, 501, 505 (2), 153 ए के तहत केस दर्ज किया है।

मुंबई : NCP चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) एक कमेंट कर मराठी एक्ट्रेस केतकी चितले (Ketaki Chitale) मुसीबतों में फंस गई हैं। उन पर पुलिस का शिकंजा बढ़ता जा रहा है। बुधवार को एक तरफ उनकी पुलिस हिरासत खत्म हुई तो उन्हें राहत मिलने की उम्मीद थी लेकिन  ठाणे की अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अब वह 31 मई तक ज्यूडिशियल कस्टडी में रहेंगी। उन्हें शरद पवार के खिलाफ फेसबुक पर एक विवादित पोस्ट शेयर करने के आरोप में 15 मई को अरेस्ट किया गया था। 18 मई तक पुलिस कस्टडी में थी लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली।

क्या है पूजा मामला
केतकी ने फेसबुक पर किसी और की पोस्ट को शेयर किया था। इस पोस्ट में शरद पवार का पूरा नाम नहीं लिखा है, सिर्फ उनके सरनेम और उम्र को ही मेंशन किया गया है। पोस्ट में शरद पवार की उम्र 80 साल बताई गई है, वे इस वक्त 81 साल के हैं। इस पोस्ट में लिखा है कि 'नरक तुम्हारा इंतजार कर रहा है और तुम ब्राह्मणों से नफरत करते हो'। इस पोस्ट के बाद उनके खिलाफ ठाणे के कलवा थाने में एनसीपी कार्यकर्ता स्वप्निल नेटके ने मामला दर्ज करवाया। उन पर 14 मई को केस दर्ज किया गया था और उनकी गिरफ्तारी हुई थी। अभिनेत्री के खिलाफ उत्तरी महाराष्ट्र के धुले में भी एक दूसरी शिकायत दर्ज की गई है। इसी में निखिल भामरे नाम के युवक पर कथित रूप से ट्वीट का आरोप लगा। आरोप है कि पोस्ट में लिखा गया है कि बारामती के गांधी के लिए बारामती का नाथूराम गोडसे बनाने का समय आ गया है। बारामती शरद पवार का गृह क्षेत्र है।

कौन हैं केतकी चितले
केतकी चितले मराठी एक्ट्रेस हैं। छोटे पर्दे पर काम करती हैं। स्टार प्रवाह के अंबत गोड, जी-5 के तुजा मजा ब्रेकअप और सोनी टीवी के सास बिना ससुराल जैसे टीवी सीरियल में रोल निभाती हैं। केतकी सोशल मीडिया पर विवादास्पद पोस्ट को लेकर कई बार सुर्खियों में रह चुकी हैं। केतकी मिर्गी पर अपने पोस्ट को लेकर भी हेडलाइन बनी थी। एक बार उन्होंने आरोप लगाते हुए एक पोस्ट किया था कि मिर्गी की बीमारी के चलते उन्हें एक सीरीज से हटा दिया गया था। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का नाम उन्होंने ‘मिर्गी वारियर क्वीन’ रखा है। केतकी छत्रपति शिवाजी महाराज और अरब सागर में स्मारक पर टिप्पणी कर भी विवादों में रह चुकी हैं।

इसे भी पढ़ें-जानिए कौन हैं केतकी चिताले, शरद पवार पर विवादित पोस्ट कर मुश्किल में फंसी, पुलिस कस्टडी में भेजी गईं

इसे भी पढ़ें-शरद पवार के खिलाफ पोस्ट करने वाली एक्ट्रेस के घर चप्पे-चप्पे की तलाशी, केतकी चितले की शिनाख्त पर जुटाए साक्ष्य

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Mumbai Crime: बेटी पर बरपा बेरोजगार पिता का कहर, बचाने दौड़ी मां को भी नहीं छोड़ा
TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी