महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद : नासिक से पुणे तक राज ठाकरे के समर्थकों पर पुलिस का 'डंडा'

Published : May 05, 2022, 09:52 AM IST
महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद : नासिक से पुणे तक राज ठाकरे के समर्थकों पर पुलिस का 'डंडा'

सार

बुधवार को राज ठाकरे ने कहा कि हम इस मुद्दे पर शांति से बात करना चाहते हैं लेकिन सरकार हमारी बात नहीं समझ रही है। हमारे लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है। कई जगह हमारे कार्यकर्ताओं को नोटिस दिया गया, उन्हें पकड़ा गया। जो लोग नियम का पालन करवाने की कोशिश कर रहे हैं, उन पर एक्शन क्यों?

मुंबई : महाराष्ट्र (Maharashtra) में लाउडस्पीकर विवाद (Loudspeaker controversy) में पुलिस लगातार एक्शन ले रही है। अजान के विरोध में हनुमान चालीसा बजाने के ऐलान के बाद से ही पुलिस राज ठाकरे (Raj Thackeray) के समर्थकों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। संवेदनशील इलाकों में पुलिस का पहरा बढ़ा हुआ है। किसी भी तरह की तनाव की स्थिति न हो, इससे निपटने पुलिस अलर्ट है। बता दें कि बुधवार को इसको लेकर काफी बवाल मचा था। दोपहर में मनसे प्रमुख ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चेतावनी दी थी कि अगर लाउड स्पीकर पर अजान नहीं बंद हुआ तो हनुमान चालीसा भी जारी रहेगा। यह धार्मिक नहीं बल्कि सामाजिक विषय है। अगर वे इसे धार्मिक रंग देंगे तो हमें भी अपने ही अंदाज में जवाब देना पड़ेगा।

नासिक में 150, पुणे में 200 गिरफ्तार
नासिक (Nashik) में सांप्रदायिक तनाव पैदा करने के आरोप में पुलिस ने अब तक महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के 150 कार्यकर्ताओं को अरेस्ट किया है। ऐसी गतिविधियों में शामिल होने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा रहा है। वहीं,  पुणे (Pune) और पिंपरी चिंचवाड़ में 200 कार्यकर्ताओं और नेताओं को हिरासत में लिया गया है। जबकि ठाणे से 12 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पकड़ा है। शिवाजी पार्क इलाके में ठाकरे के आवास के बाहर जमा मनसे कार्यकर्ताओं पर भी पुलिस ने डंडा चलाया है।

मनसे कार्यकर्ताओं को नोटिस
बता दें कि पुलिस को पहले से ही इस बवाल का अंदेशा था। इसीलिए पुलिस पूरी तरह अलर्ट थी। राज ठाकरे के चार मई के अल्टीमेटम के बाद पुलिस ने मनसे प्रमुख समेत कई नेताओं को धारा 149 के तहत नोटिस भेजा था। जानकारी के मुताबिक अकेले मध्य मुंबई क्षेत्रमें ही 300 से अधिक नेताओं को सीआरपीसी की कई धाराओं के तहत एहतियाती नोटिस जारी किया गया। इसके तहत ये संज्ञेय अपराध वे होते हैं, जिनमें पुलिस बिना किसी वारंट के किसी को भी गिरफ्तार कर सकती है।

इसे भी पढ़ें-महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद : राज ठाकरे शेयर किया बाला साहब का पुराना वीडियो, आप भी सुनिए

इसे भी पढ़ें-राज ठाकरे का खुला चैलेंज : 'लाउडस्पीकर पर अजान हुई तो हनुमान चालीसा भी चलता रहेगा, हाई वॉल्यूम बर्दाश्त नहीं'

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Mumbai Crime: बेटी पर बरपा बेरोजगार पिता का कहर, बचाने दौड़ी मां को भी नहीं छोड़ा
TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी